1- नागमणी
2- अरुण कुमार
3- ददन पहलवान
4- रेणु कुशवाहा
5- जयप्रकाश नारायण यादव
जयप्रकाश नारायण यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. लेकिन हाल के वर्षों में तेजस्वी यादव की पार्टी में दबदबे के बाद वह तकरीबन सार्वजनिक जीवन से गायब रहे हैं. बेटी को पिछला चुनाव में हार के बाद वह कम ही नजर आते हैं. कभी लालू यादव के साथ साये की तरह साथ चलने वाले जयप्रकाश यादव एक बार फिर से आरजेडी में दमदार वापसी कर सकते हैं. 2010 के बाद से उनका राजनीतिक प्रभाव थोड़ा कम हुआ है, लेकिन यादव समाज में उनकी पकड़ मजबूत है. यादव समाज बिहार का एक बड़ा वोट बैंक है, जो चुनाव के दौरान निर्णायक भूमिका निभाता है. 2025 में उनका सक्रिय होना आरजेडी के लिए फायदे का सौदा साबित हबो सकता है.