अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार (30 जुलाई) को ऐलान किया कि वह 2026 में कैलिफोर्निया के गवर्नर पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगी. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हैरिस 2028 में एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतर सकती है.
हैरिस ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को एक बयान जारी करते हुए कहा ‘ पिछले छह महीनों में मैंने हमारे देश के इतिहास के इस क्षण पर और अमेरिकी लोगों के लिए लड़ते रहने और अपने मूल्यों और आदर्शों को आगे बढ़ाने के सर्वोत्तम तरीके पर विचार किया है. मैं एक समर्पित लोक सेवक हूं और अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही मेरा मानना रहा है कि लोगों के जीवन में बदलाव लाने और बेहतर भविष्य के लिए लड़ने का सबसे अच्छा तरीका व्यवस्था को अंदर से सुधारना है और एक अभियोजक, अटॉर्नी जनरल, संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटर और उपराष्ट्रपति के रूप में, यह काम करना और कैलिफोर्निया और हमारे देश के लोगों की सेवा करना मेरे लिए एक अत्यंत सम्मान की बात रही है’
‘मैं राज्यपाल पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगी’
हैरिस ने आगे कहा ‘हाल के महीनों में मैंने कैलिफोर्निया के लोगों से उनके राज्यपाल (गवर्नर ) के रूप में सेवा करने का विशेषाधिकार मांगने के बारे में गंभीरता से सोचा है. मुझे इस राज्य, इसके लोगों और इसके वादों से प्यार है. यह मेरा घर है. लेकिन गहन चिंतन के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं इस चुनाव में राज्यपाल पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगी’.
My statement on the California governor’s race and the fight ahead. pic.twitter.com/HYzK1BIlhD
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 30, 2025
उन्होंने आगे कहा ‘मैं उन लोगों के प्रति असाधारण प्रशंसा और सम्मान रखती हूं जो अपना जीवन जनसेवा, अपने समुदायों और हमारे राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित करते हैं. साथ ही हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि हमारी राजनीति, हमारी सरकार और हमारे संस्थानों ने अमेरिकी जनता को अक्सर निराश किया है, जिसका परिणाम यह संकट का क्षण है. आगे बढ़ते हुए हमें नए तरीकों और नई सोच के माध्यम से बदलाव लाने के लिए तत्पर रहना होगा. अपने समान मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध, लेकिन उसी रणनीति से बंधे हुए नहीं’.
‘आने वाले दिनों में योजनाओं के बारे में दूंगी जानकारी’
हैरिस ने कहा फिलहाल, मेरा नेतृत्व और जनसेवा निर्वाचित पद पर नहीं होगा. मैं वापस आकर अमेरिकी जनता की बात सुनने, देश भर में निडर होकर लड़ने वाले डेमोक्रेट्स को चुनने में मदद करने, और आने वाले महीनों में अपनी योजनाओं के बारे में और जानकारी साझा करने के लिए उत्सुक हूं. संयुक्त राज्य अमेरिका में सत्ता जनता के पास होनी चाहिए और हम जनता को अपनी शक्ति का उपयोग स्वतंत्रता, अवसर, निष्पक्षता और सभी के सम्मान के लिए लड़ने के लिए करना चाहिए. मैं उस लड़ाई में बनी रहूंगी.
जनता की सेवा करती रहेंगी हैरिस
पूर्व उपराष्ट्रपति के इस फैसले से उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. 2020 और 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में मिली हार के बाद ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या वह फिर से राष्ट्रपति पद के लिए कोशिश करेंगी या राजनीति से दूर हो जाएंगी. हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उनका अगला कदम क्या होगा लेकिन ये जरूर कहा कि वह जनता की सेवा करती रहेंगी.
कमला हैरिस जो पहले अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की उपराष्ट्रपति बनीं थीं, पहले भी कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल और सैन फ्रांसिस्को की जिला अटॉर्नी रह चुकी हैं. उन्होंने 2 बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में हिस्सा लिया, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. 2024 में वो डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनीं लेकिन ट्रंप से चुनाव हार गईं.