होम राजनीति Bihar Chunav: अखिलेश यादव से लिया आशीर्वाद, अब सपा दफ्तर का चक्कर, क्या करने वाले हैं तेज प्रताप यादव

Bihar Chunav: अखिलेश यादव से लिया आशीर्वाद, अब सपा दफ्तर का चक्कर, क्या करने वाले हैं तेज प्रताप यादव

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप यादव ने कल पटना स्थित सपा दफ्तर पहुंच कर बिहार की राजनीति गरमा दी है. लोग तरह-तरह के कायास लगा रहे हैं. उनके सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. तेज प्रताप ने हाल ही में अखि…और पढ़ें

तेज प्रताप यादव अपने खास अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • तेज प्रताप यादव सपा दफ्तर पहुंचे, अटकलें तेज हुईं
  • अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर आशीर्वाद लिया था
  • तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप’ का गठन किया है
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने खास अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. कभी कृष्ण का भेष बनाकर बांसुरी बजाते हैं तो कभी मथुरा-वृंदावन चले जाते हैं. वे भोले बाबा का रूप धारण कर पहाड़ी पर तपत्या करते भी देखे गए हैं. वे हाल ही में अपनी आशिकी को लेकर चर्चा में आए तो राजनीतिक दबाव के चलते लालू यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके बाद से ही तेज प्रताप लगातार अपना राजनीतिक वजूद बचाने में जुटे हैं. इसी कड़ी तेज प्रताप कल पटना में सपा दफ्तर पहुंच गए. जिसके बाद से कई तरह के कायास लगाए जा रहे हैं.

विजय सिन्हा से हंसकर की थी बात
बता दें कि विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान भी तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और आरजेडी से अलग-थलग दिखे. जहां एक तरफ नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम विरोधी दल के नेता विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहनकर भाग लेते रहे, वहीं तेज प्रताप अपने सादे लिबास में विधानसभा पहुंचते रहे. सत्र के दौरान विधानसभा में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के साथ हंसकर बात करते भी दिखे थे. सिन्हा ने उनकी पीठ भी थपथपाई थी. इस वाकये ने आरजेडी को असहज कर दिया था. कुछ लोग तो तेज के एनडीए में जाने तक की बात करने लगे थे.

‘टीम तेज प्रताप’ का गठन और महुआ पर फोकस
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में ‘टीम तेज प्रताप’ का गठन किया है और इसी बैनर तले उन्होंने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है. इसी कड़ी में वह महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर चुके हैं. वह यहां से आरजेडी उम्मीदवार को हराकर भेजने का भी दावा कर रहे हैं, जो उनकी पार्टी से अलग होकर अपनी शक्ति दिखाने की मंशा को साफ दर्शाता है.

सपा कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप, अटकलें बढ़ीं
तेज प्रताप कल बुधवार को पटना स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के दफ्तर पहुंचे. उन्होंने वहां करीब एक घंटा बिताया और इस दौरान सपा नेताओं से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा भी की. इस मुलाकात के बाद से ही तेज प्रताप के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.

सपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव!
हालांकि तेज प्रताप का सपा दफ्तार पहुंचना अनायास नहीं मानी जा रही है. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि अखिलेश यादव से तेज प्रताप के संबंध काफी अच्छे रहे हैं. बताया जाता है कि लालू यादव द्वारा अलग-थलग किए जाने के बाद भी तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर आशीर्वाद लिया था. राजनीति के जानकारों का मानना है कि यदि तेज प्रताप निर्दलीय चुनाव लड़ने के बजाय सपा के टिकट पर लड़ते हैं, तो उनकी जीत की राह अपेक्षाकृत आसान हो सकती है.

homebihar

अखिलेश यादव से लिया आशीर्वाद, अब सपा दफ्तर का चक्कर, क्या करने वाले हैं तेज

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया