गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विपक्ष पर हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
बुधवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। शाह ने कहा है कि हिंदू समुदाय के लोग कभी आतंकवादी नहीं हो सकते हैं। अमित शाह ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस महज वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और इसीलिए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ-साथ आतंकियों के पाकिस्तान से होने के भी सबूत मांगे।
इससे पहले बुधवार शाम को राज्यसभा में सवालों का जवाब देने आए शाह के भाषण से पहले विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसद सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की मांग कर रहे थे। हंगामे के बीच भाषण शुरू करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में मारे गए आतंकी पाकिस्तानी थे और सेना ने वैज्ञानिक तरीके से इसकी पुष्टि की है।
हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता- अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा, “चिदंबरम जी के कार्यकाल में ही, जब तक वे गृह मंत्री के पद से नहीं हटे तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं हो पाई। मुंबई के हमले के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये RSS ने कराया है। ये क्या बोल रहे हैं? ये किसको बचा रहे हैं?” अमित शाह ने आगे कहा, “और हिंदू आतंकवाद की बात कर रहे हैं? मैं आज दुनिया के सामने, देश की जनता के सामने गर्व से यह कहता हूं कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। हम कभी आतंकवादी नहीं हो सकते।”
चिदंबरम पर बरसे
उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने कांग्रेस की मानसिकता को पूरी दुनिया के सामने उजागर किया है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने वोट बैंक को बचाने के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा का बचाव करने से भी नहीं डरती है। उन्होंने पी चिदंबरम के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने उनके इस्तीफे की मांग की थी और सवाल उठाए थे कि सरकार के पास क्या सबूत हैं कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी थे। गृह मंत्री ने कहा, “देखिए महादेव क्या करता है? जिस दिन यह प्रश्न पूछा, उसी दिन तीनों आतंकवादी ढेर हो गये।’’
जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा- शाह
गृह मंत्री ने चीन से संबंधित विदेश नीति को लेकर सवाल उठाने के लिए भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि विपक्षी दल का चीन प्रेम 1960 के दशक से चला आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की प्राथमिकता देश की सुरक्षा नहीं है। उसका मकसद केवल वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति है। आतंकवाद ने भारत में जड़ें जमाईं, फैला और बढ़ा, इसका एकमात्र कारण कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति और कमजोर नीतियां हैं।’’ शाह ने आगे कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि लोगों को धर्म के आधार पर मारा गया और यह उनके लिए बेहद दुखद है। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस सदन के माध्यम से आतंकवादियों से कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा। यह मोदी जी का संकल्प है।’’