होम विदेश हीथ्रो पर हर घंटे हवा में नहीं उड़ पा रहे 13 प्लेन, ब्रिटेन में सर्वर डाउन से फ्लाइट सिस्टम ठप

हीथ्रो पर हर घंटे हवा में नहीं उड़ पा रहे 13 प्लेन, ब्रिटेन में सर्वर डाउन से फ्लाइट सिस्टम ठप

द्वारा

UK flight delays: ब्रिटेन के हवाई यातायात में तकनीकी खराबी के कारण कई घंटों तक हवाई यातायात प्रभावित रहा. बुधवार को आई तकनीकी समस्या के वजह से 13 प्लेन कुछ समय के लिए उड़ान नहीं भर पाए, हालांकि अब इंजीनियर्स ने सिस्टम को बहाल कर दिया है. राष्ट्रीय हवाई यातायात सेवा (NATS) ने कहा कि यह गड़बड़ी लंदन के दक्षिण-पश्चिम में स्वानविक में उसके कंट्रोल रूम में हुई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्विस को उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या को कम करना पड़ा.

गैटविक हवाई अड्डे ने अपने बयान में कहा कि इस समस्या ने पूरे ब्रिटेन में जाने वाली उड़ानों को प्रभावित किया है. कुछ आने वाली उड़ानों को रोक दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया. प्रारंभिक अलर्ट जारी करने के लगभग 20 मिनट बाद, एजेंसी ने कहा कि इंजीनियरों ने समस्या को ठीक कर दिया है और अब सामान्य संचालन बहाल करने की प्रक्रिया में है.

पहले भी आ चुकी है तकनीकी खराबी

ये पहले बार नहीं है जब ब्रिटेन के NATS सिस्टम में कोई खराबी आई हो. 2002 में खुलने के बाद से NATS सिस्टम को कई सॉफ्टवेयर संबंधी नाकामयाबियों का सामना करना पड़ा है. अगस्त 2023 में एक गड़बड़ी की वजह से फ्लाइट प्लानिंग तकनीकी तरीके के बजाय मैन्युअल रूप से चलाना पड़ा था. गर्मियों की छुट्टियों के चरम पर सैकड़ों उड़ानें विलंबित या रद्द कर दी गईं और लगभग 7 लाख यात्री प्रभावित हुए.

एयर ट्रैफिक ठीक हुआ, लेकिन चेतावनी अभी जारी

हालांकि सिस्टम में आई खराबी को ठीक कर दिया गया है, लेकिन परिवहन सचिव ने जारी रुकावट की चेतावनी दी है. इस घटना के बाद से कई लोगों ने NATS चीफ के इस्तीफे की मांग की है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया