होम बिज़नेस IndiGo profit drops in q1 as travel caution follows AI crash geopolitical tensions detail here 20% गिरा इंडिगो का मुनाफा, ग्लोबल टेंशन समेत ये फैक्टर हैं जिम्मेदार, Business Hindi News

IndiGo profit drops in q1 as travel caution follows AI crash geopolitical tensions detail here 20% गिरा इंडिगो का मुनाफा, ग्लोबल टेंशन समेत ये फैक्टर हैं जिम्मेदार, Business Hindi News

द्वारा

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 20 प्रतिशत घटकर 2,176.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,728.8 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध और चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल के कारण कंपनी की आमदनी घटी है।

IndiGo result: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 20 प्रतिशत घटकर 2,176.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,728.8 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 6.4 प्रतिशत बढ़कर 21,542.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 20,248.9 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में एयरलाइन का कुल खर्च 10.2 प्रतिशत बढ़कर 19,231.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि में ईंधन लागत 9.1 प्रतिशत घटकर 5,832.6 करोड़ रुपये रह गई।

क्या है मुनाफे में गिरावट की वजह

हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध और चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल के कारण कंपनी की आमदनी घटी है, जबकि इस अवधि के दौरान 12 प्रतिशत अधिक यात्रियों ने कंपनी के विमानों से उड़ान भरी। अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे ने भी यात्रियों के सेंटिमेंट को प्रभावित किया। हालांकि, इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी जून में 64.5 प्रतिशत थी।

क्या कहा सीईओ ने

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि जून तिमाही महत्वपूर्ण बाहरी चुनौतियों से प्रभावित रही, जिससे पूरे विमानन क्षेत्र के लिए मुश्किलें खड़ी हुईं। उन्होंने कहा- उद्योग में इन व्यापक व्यवधानों के बावजूद, हमने जून, 2025 को समाप्त तिमाही में लगभग 11 प्रतिशत के शुद्ध लाभ मार्जिन के साथ 2,176.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया।

कंपनी ने बताया कि तिमाही के लिए, हमारा यात्री टिकट से आय 17,791.7 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि थी। सहायक सेवाओं से आय 2,153.4 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 22.1 प्रतिशत है।

शेयर का हाल

इंडिगो के शेयर की बात करें तो बुधवार को 5739.90 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी ने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। ऐसे में अब गुरुवार को निवेशकों की नजर इस शेयर पर रहेगी।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया