मधुपुर. स्थानीय रेल पुलिस ने अंतर जिला स्तरीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. रेल पुलिस की टीम ने देवघर, धनबाद व गिरिडीह जिले के विभिन्न ठिकानों से छापेमारी कर 14 बाइक बरामद किया है. घटना के संबंध में रेल थाना प्रभारी मधुपुर कार्तिक कुमार महतो ने बताया कि पिछले 20 जुलाई को बाइक चोरी की घटना हुई थी. चोरी के मामले में अपराधी का सीसीटीवी फुटेज भी मिला था. 27 जुलाई को संदिग्ध अपराधकर्मी सुनील ठाकुर मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में घूमते पाया गया, जिसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ करने पर मधुपुर स्टेशन परिसर से बाइक चोरी समेत गिरिडीह धनबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से 13 बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया. रेल पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर छापेमारी टीम गठित किया गया था. इसके बाद गिरिडीह पुरानी पटरिया निवासी रोहित यादव के घर से मधुपुर से चोरी की गयी बाइक को बरामद किया गया. धनबाद स्टेशन से चोरी की गयी बाइक भी बरामद किया गया. इस मामले में धनबाद के मनियाडीह थाना के चरकखुर्द निवासी 28 वर्षीय सुनील ठाकुर व गिरिडीह पुरनी पटरिया निवासी 21 वर्षीय रोहित यादव को चोरी गयी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या जेएच 15 एइ- 5623 को पुलिस ने बरामद किया है. अनुसंधान और छापेमारी में अब तक 14 बाइक बरामद किया जा चुका है. छापेमारी अभी चल रही है. कांड में गिरफ्तार सुनील ठाकुर का पूर्व में अपराधी के इतिहास रहा है. छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रेल थाना मधुपुर अरविंद प्रसाद सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक आरपीएफ मधुपुर पोस्ट धर्मेंद्र प्रसाद, आरक्षी दुलाल पाण्डेय और मुकेश दास शामिल थे. हाइलार्ट्स: देवघर, गिरिडीह व धनबाद से 14 बाइक बरामद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है