होम बिज़नेस investor madhukela backed steel infra solutions company files ipo papers plan detail here दिग्गज निवेशक के दांव वाली कंपनी लेकर आ रही IPO, ₹96 करोड़ के होंगे फ्रेश शेयर, Business Hindi News

investor madhukela backed steel infra solutions company files ipo papers plan detail here दिग्गज निवेशक के दांव वाली कंपनी लेकर आ रही IPO, ₹96 करोड़ के होंगे फ्रेश शेयर, Business Hindi News

द्वारा

दिग्गज निवेशक मधु केला समर्थित स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी का आईपीओ आने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 96 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयरों का इश्यू होगा। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी के आईपीओ को संभालने वाला एकमात्र मर्चेंट बैंकर है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 July 2025 04:42 PM

Steel Infra Solutions IPO: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मधु केला समर्थित स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी का आईपीओ आने वाला है। इस कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 96 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयरों का इश्यू होगा। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

कौन-कौन बेचेगा हिस्सेदारी

ऑफर फॉर सेल में स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस के प्रमोटर्स के अलावा मधुसूदन केला के स्वामित्व वाली कंपनी एमके वेंचर्स, मेरिडियन इन्वेस्टमेंट्स, सेतु सिक्योरिटीज, फ्लूट ऑरा एंटरप्राइजेज और प्राइम सिक्योरिटीज भी शेयर बेचेगी। प्रमोटर्स के अलावा एमके वेंचर्स और मेरिडियन इन्वेस्टमेंट्स कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं, जिनके पास क्रमशः 21.34 प्रतिशत और 6.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

क्या होगा पैसे का

स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी आईपीओ के फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग वडोदरा, हैदराबाद और भिलाई प्लांट में इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, इस राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी के बारे में

यह कंपनी स्टील सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। इस कंपनी ने बड़े पैमाने की इंफ्रा परियोजनाओं के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण सर्विस प्रोवाइड की है। भारत भर में छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कुल 1 लाख मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता के साथ, इसने 2018 से अब तक 187 स्टील स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया है। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2027 तक वडोदरा में 15,000 मीट्रिक टन मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी जोड़ने की है। इस कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 32.7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 33 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है। वर्ष के दौरान राजस्व 10 करोड़ रुपये बढ़कर 63 प्रतिशत हो गया।

एटमास्टको, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, पेन्नार इंडस्ट्रीज और इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स जैसी लिस्टेड कंपनियों से प्रतिस्पर्धा होगी। वहीं, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस कंपनी के आईपीओ को संभालने वाला एकमात्र मर्चेंट बैंकर है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया