होम राजनीति RJD विधायक रीतलाल यादव का इच्छा मृत्यु की गुहार से सियासी हलचल.

RJD विधायक रीतलाल यादव का इच्छा मृत्यु की गुहार से सियासी हलचल.

द्वारा
पटना: राजद (RJD) के कद्दावर विधायक और बाहुबली छवि वाले नेता रीतलाल यादव ने एक चौंकाने वाला बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने जज से भावुक होकर कहा–”हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए”.

रीतलाल यादव वर्तमान में भागलपुर जेल में बंद हैं. वे पटना के एक बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. बुधवार को जब उन्हें पटना कोर्ट में पेश किया गया, तब उन्होंने अदालत के समक्ष अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन पर बार-बार केस लादे जा रहे हैं.

यहां कोई सुनने वाला नहीं

उन्होंने साफ शब्दों में कहा-“अब बर्दाश्त नहीं होता. बेऊर जेल में मेरे लोग हैं, वहां पैरवी होती थी, लेकिन यहां भागलपुर में मुझे अकेला कर दिया गया है. यहां कोई सुनने वाला नहीं है, इसलिए मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए.”

बेऊर से भागलपुर शिफ्टिंग बनी तनाव की वजह
1 मई 2025 को रीतलाल यादव को बेऊर जेल से भागलपुर की हाई सिक्योरिटी T-सेल में शिफ्ट कर दिया गया था. यही वह सेल है, जहां कभी अनंत सिंह को भी रखा गया था. प्रशासन का कहना है कि बेऊर जेल में रहते हुए विधायक जेल से बाहर अपने नेटवर्क को सक्रिय रखे हुए थे, जिससे किसी गंभीर घटना की आशंका बनी हुई थी. इसी आधार पर उन्हें शिफ्ट किया गया.

रंगदारी केस और छापेमारी
रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल को आत्मसमर्पण किया था. उन पर खगौल थाना क्षेत्र के बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. 11 अप्रैल को पटना पुलिस ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख के ब्लैंक चेक, पेन ड्राइव और जमीन से जुड़े संदिग्ध कागजात मिले थे.

RJD के लिए मुश्किलें
रीतलाल यादव का यह बयान आरजेडी के लिए एक नई चुनौती बन सकता है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जहां चुप्पी साधे हैं, वहीं सत्ताधारी गठबंधन इसे कानून व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा बता रहा है.

जानिए क्या है निष्कर्ष
‘हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए’. एक निर्वाचित विधायक की यह गुहार न केवल प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि बिहार की राजनीति में भी हलचल पैदा करती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि RJD इस संवेदनशील मसले पर क्या रुख अपनाती है और कोर्ट इस भावनात्मक अपील को किस रूप में लेती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया