इस स्टॉक ने एक साल में 1035% का रिटर्न दिया है। बता दें कि अगस्त 2024 में शेयर 18 रुपये के स्तर पर था, जो अब 218 रुपये पर है। अब इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि भी तय की गई है।
Aayush Wellness dividend: शेयर बाजार में कई ऐसे स्मॉल-कैप स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक आयुष वेलनेस भी है। इस स्टॉक ने एक साल में 1035% का रिटर्न दिया है। बता दें कि अगस्त 2024 में शेयर 18 रुपये के स्तर पर था, जो अब 218 रुपये पर है। अब कंपनी की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इसने अंतरिम डिविडेंड और इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है।
क्या कहा कंपनी ने
दरअसल, आयुष वेलनेस ने बुधवार, 30 जुलाई 2025 को अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के लिए बोर्ड बैठक के बारे में जानकारी दी। आयुष वेलनेस ने घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 01 रुपये (मात्र एक रुपये) के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 0.025 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित करने पर विचार किया है और उसे मंजूरी दे दी है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 को निर्धारित की गई है।
क्या है रिकॉर्ड तिथि से मतलब
रिकॉर्ड तिथि से मतलब यह है कि T+1 सैटलमेंट पद्धति के तहत डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की सूची में शामिल होने को निवेशकों को रिकॉर्ड तिथि से कम से कम एक दिन पहले इन कंपनियों के शेयर खरीदने होंगे। आसान भाषा में समझें तो डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र होने के लिए निवेशकों को सोमवार, 04 अगस्त 2025 को या उससे पहले आयुष वेलनेस के शेयर खरीदने होंगे। डिविडेंड का भुगतान रिकॉर्ड तिथि के अनुसार योग्य शेयरधारकों को 28 अगस्त, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।
शेयर का परफॉर्मेंस
वर्तमान में आयुष वेलनेस का शेयर ₹218.80 पर है। यह शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹18.68 से कई गुना उछाल लेकर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर में 1036% की वृद्धि हुई है। बता दें कि अगस्त 2024 में शेयर 18 रुपये के स्तर पर था। वहीं, 52 हफ्ते का हाई 267.30 रुपये है। शेयर का यह भाव इसी जुलाई महीने में गया था।