होम बिज़नेस Penny Stock Hazoor Multi Projects jumped 38600 Percent in 5 year know details 38600% की तूफानी तेजी, इस छोटकू शेयर ने 5 साल में ही किया मालामाल, 10 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर, Business Hindi News

Penny Stock Hazoor Multi Projects jumped 38600 Percent in 5 year know details 38600% की तूफानी तेजी, इस छोटकू शेयर ने 5 साल में ही किया मालामाल, 10 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर, Business Hindi News

द्वारा

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने पांच साल में ही शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है। पांच साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 38000% से अधिक चढ़ गए हैं। 5 साल में कंपनी के शेयरों ने 10000 रुपये के निवेश को 38.70 लाख रुपये बना दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 July 2025 05:00 PM

पेनी स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में बुधवार को अच्छी तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 42.57 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पांच साल में ही अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है। पिछले पांच साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर 38000 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 63.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 32 रुपये है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है।

10000 रुपये के बना दिए 38 लाख रुपये से ज्यादा
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects) के शेयरों ने पिछले पांच साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पेनी स्टॉक 31 जुलाई 2020 को 11 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2025 को 42.57 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 31 जुलाई 2020 को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 10,000 रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो 10 हजार रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 38.70 लाख रुपये होती। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में पिछले चार साल में 1630 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 904 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 273 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:दो गुना से ज्यादा बढ़ा दिग्गज कंपनी का मुनाफा, रॉकेट सा उड़ गए कंपनी के शेयर

10 टुकड़े में शेयर बांट चुकी है कंपनी
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects) अपने शेयर का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने नवंबर 2024 में अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा है। मल्टीबैगर कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा। कंपनी का मार्केट कैप 30 जुलाई 2025 को 929 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 18.05 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 81.95 पर्सेंट है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने पिछले दिनों बताया था कि उसे अपोलो ग्रीन एनर्जी से 913 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया