हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर बुधवार को इंट्राडे के दौरान 6% से अधिक के उछाल के साथ 21350 रुपये पर जा पहुंचे। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हिताची एनर्जी इंडिया का मुनाफा 1163% बढ़ा है।
हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर बुधवार को बीएसई में इंट्राडे के दौरान 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 21350 रुपये पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 20,824.75 रुपये पर बंद हुए। हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल पहली तिमाही के बेहतरीन नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हिताची एनर्जी इंडिया का मुनाफा 1163 पर्सेंट बढ़ा है।
131.6 करोड़ रुपये रहा कंपनी का मुनाफा
हिताची एनर्जी इंडिया का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 1163 पर्सेंट बढ़कर 131.6 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 10.42 करोड़ रुपये था। हाई मार्जिन ऑर्डर्स के प्रभावी क्रियान्वयन, कामकाजी मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन, अच्छे प्रॉडक्ट मिक्स और निर्यात की बढ़ी रफ्तार से कंपनी के मुनाफे में यह उछाल देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.4 पर्सेंट बढ़कर 1479 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1327 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 224 पर्सेंट बढ़कर 155 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 47.9 करोड़ रुपये था।
5 साल में कंपनी के शेयरों में 2221% की तेजी
हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) के शेयरों में पिछले पांच साल में 2221 पर्सेंट की तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2020 को 897.25 रुपये पर थे। हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर 30 जुलाई 2025 को बीएसई में 20824.75 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 1013 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 427 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में 75 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 8738.05 रुपये है।