होम देश Donald Trump Manoj Jha Bihar Operation Sindoor PM Modi America monsoon ट्रंप पर चौधराहट सवार, एकमत से निंदा प्रस्ताव लाकर झूठा साबित करें; राजद सांसद की मांग, India News in Hindi

Donald Trump Manoj Jha Bihar Operation Sindoor PM Modi America monsoon ट्रंप पर चौधराहट सवार, एकमत से निंदा प्रस्ताव लाकर झूठा साबित करें; राजद सांसद की मांग, India News in Hindi

द्वारा

Operation Sindoor: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी बहस के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने संसद में ट्रंप के खिलाफ एकमत से निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ट्रंप को सदी का सबसे बड़ा झूठा घोषित किया जाए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 July 2025 02:54 PM

मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा ने राजनीति गलियारों में सीजफायर को लेकर चर्चा तेज कर दी है। राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की तुलना कॉमिक्स कैरेक्टर चाचा चौधरी से की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर सीजफायर को लेकर ट्रंप जो झूठ फैला रहे हैं, उसके लिए उनके खिलाफ संसद में निंदा प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए।

राज्य सभा में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा को दौरान मनोज झा ने यह मांग की। उन्होंने कहा, “यह जो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप हैं, उनमें मुझे चाचा चौधरी के सारे नेगेटिव गुण दिखाई देते हैं। उनको एक चौधराहट सवार हो गई है।” सांसद झा ने सदन से आग्रह किया कि यह सदन एकमत के साथ ट्रंप द्वारा सीजफायर को लेकर किए जा रहे दावे के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करे। इसके साथ ही उन्हें इस सदी का सबसे बड़ा झूठा साबित करे।

इससे पहले अपनी बात रखते हुए राजद सांसद ने कहा कि पहलगाम की बैसरन घाटी में मारे गए 26 लोगों के परिजनों की पीड़ा उनकी अकेले की नहीं है। यह पीड़ा पूरे राष्ट्र की है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की खूबी है कि कोई आपदा आने पर पूरा देश एक समान सोचने लगता है, जैसा कि कोविड महामारी के दौरान हुआ था। राजद सांसद ने कहा कि सरकार राष्ट्र का पर्याय नहीं हो सकती। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा कल लोकसभा में दिये गये वक्तव्य का हवाला दिया कि वह देश का पक्ष रखने आये हैं। झा ने कहा कि संसद में पक्ष और विपक्ष दोनों के मत देश का मत है, किंतु प्रधानमंत्री को तो सरकार का पक्ष रखने के लिए बोलना था।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया