होम छत्तीसगढ़ Crackdown on school buses in Chhattisgarh, 106 vehicles missing from inspection blacklist छत्तीसगढ़ में स्कूल बसों पर कसा शिकंजा, जांच से गायब 106 वाहन ब्लैकलिस्ट, कई पर जुर्माना भी, Chhattisgarh Hindi News

Crackdown on school buses in Chhattisgarh, 106 vehicles missing from inspection blacklist छत्तीसगढ़ में स्कूल बसों पर कसा शिकंजा, जांच से गायब 106 वाहन ब्लैकलिस्ट, कई पर जुर्माना भी, Chhattisgarh Hindi News

द्वारा

अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ में जिला परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 106 स्कूल वाहनों को ‘ब्लैकलिस्ट’ कर दिया है। 11 बसों में मानकों के हिसाब से खामियां मिली। इन बसों पर 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 30 July 2025 08:14 PM

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिला परिवहन विभाग ने जांच के लिए नहीं पहुंचने वाली 106 स्कूल बसों को काली सूची में डाल दिया है। अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ में जिला परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 106 स्कूल वाहनों को ‘ब्लैकलिस्ट’ कर दिया है। ओ.पी.जिंदल स्कूल और जिंदल यूनिवर्सिटी की बसों की जांच की गई, जिनमें 11 बसों में मानकों के हिसाब से खामियां मिली। इन बसों पर 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में जांच के लिए कई बसें नहीं पहुंची थीं। बार-बार नोटिस देने के बाद भी बस चलाने वालों द्वारा जांच नहीं कराए जाने पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। रायगढ़ के जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की कमेटी द्वारा निर्धारित स्कूल बस के लिए 16 बिंदुओं के अंतर्गत जांच होती है।

ये भी पढ़ें:कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 82 लाख की ठगी, गुजरात के दो भाई अरेस्ट
ये भी पढ़ें:दिल्ली में ऑटो गैंग ऐसे कर रहा था चोरियां, पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह ने उगले राज

इसके लिए जिला परिवहन विभाग ने 21, 22 तथा और 29 जून को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में कैंप का आयोजन किया था। इसमें अनुपस्थित स्कूल बसों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद भी ये वाहन जांच के लिए नहीं लाए गए।

अधिकारी ने बताया कि इसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए सभी अनुपस्थित 106 स्कूल बस को वाहन परिवहन पोर्टल में ‘ब्लैकलिस्ट’ कर दिया गया। कश्यप ने बताया कि रायगढ़ जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश के अनुसार सभी स्कूल बसों की नियमित जांच की जा रही है।

26 जुलाई को ओ.पी.जिंदल स्कूल और जिंदल यूनिवर्सिटी की बसों की जांच की गई, जिनमें 11 बसों में मानकों के हिसाब से खामियां मिली। इन बसों पर 55 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्कूल प्रबंधन को वाहनों के अपेक्षित सुधार के लिए निर्देश दिया गया।

भाषा के इनपुट शामिल हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया