होम झारखंड महिला समूहों को सब्जी उत्पादन के लिए किया गया प्रेरित

महिला समूहों को सब्जी उत्पादन के लिए किया गया प्रेरित

द्वारा

संवाददाता, साहिबगंज. नीति आयोग तथा अनाबद्ध निधि के सहयोग से तालझारी एवं पतना प्रखंड अंतर्गत संचालित निर्माणाधीन योजनाओं का संयुक्त निरीक्षण जिला उद्यान पदाधिकारी एवं नीति आयोग के फेलो द्वारा किया गया. निरीक्षण के दौरान दोनों प्रखंडों में चल रही योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई. विशेष रूप से नीति आयोग द्वारा निर्मित पॉलीहाउस पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसका उद्देश्य जलवायु-संवेदनशील खेती को बढ़ावा देना है. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पॉलीहाउस संरचना तैयार है और अब इसे उत्पादकता के चरण में लाने की आवश्यकता है. इसे देखते हुए, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं जेएसएलपीएस के क्लस्टर समन्वयकों को पॉलीहाउस में सब्जियों की नर्सरी तैयार करने एवं उत्पादन कार्य प्रारंभ करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए. इस पहल से महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी, साथ ही स्थानीय स्तर पर सब्जी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. पॉलीहाउस तकनीक जलवायु अनुकूल खेती का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो न्यूनतम संसाधनों में अधिक उत्पादन की संभावना प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया