होम विदेश भारत के बाद अब रूस से भी दोस्ती, क्या अमेरिका से दूर जा रहा सीरिया…

भारत के बाद अब रूस से भी दोस्ती, क्या अमेरिका से दूर जा रहा सीरिया…

द्वारा

सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा

Syrian FM Moscow Visit: सीरिया की नई अल-शरा सरकार अमेरिका के साथ-साथ दुनिया की दूसरी बड़ी ताकतों से भी अपने संबंध बनाने में लगी है. मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के वेस्ट एशिया और नॉर्थ अफ्रीका (WANA) डिवीजन के निदेशक सुरेश कुमार ने दमिश्क में सीरिया के शीर्ष मंत्रियों से मुलाकात की. इस मुलाकात को असद शासन के बाद भारत के साथ रिश्ते स्थापित करने की पहली पहल के तौर देखा जा रहा है. अब सीरिया की नई सरकार रूस से अपने संबंध सुधारने की पहल कर रही है.

अल अरबिया की खबर के मुताबिक सीरिया के विदेश मंत्री असद अल-शैबानी के नेतृत्व में एक सीरियाई मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही रूस की यात्रा पर जा सकता है. पिछले बशर अल-असद के शासन के दौरान सीरिया के रूस से अच्छे संबंध थे, बशर अल असद सीरिया से भागने के बाद रूस में ही रह रहे हैं. हालांकि अल-शरा के नेतृत्व वाली इस सरकार को अमेरिका और सऊदी का समर्थन प्राप्त है.

अमेरिका ने हाल ही में सीरिया पर हुए इजराइलों हमलों के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया था. अब रूस के लिए सीरिया के विदेश मंत्री की यात्रा इस बात के संकेत दे रही है कि सीरिया अपनी सुरक्षा के लिए दूसरे विकल्प भी तलाश कर रहा है और अमेरिका से दूर जा रहा है.

असद सरकार का समर्थक रहा रूस

रूस ने अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का खुले तौर पर समर्थन किया है. इस दौरान उसने गृह युद्ध में असद सरकार को खुलकर सैन्य और रणनीतिक मदद दी. लेकिन जब देश में शासन में बदलाव हुआ, तो रूस को भी सीरिया में अपनी मौजूद खत्म करनी पड़ी.

रूस के लिए क्यों जरूरी है सीरिया?

रूस टार्टस में अपने नौसैनिक अड्डे और लताकिया के बंदरगाह शहर के पास अपने हमीमिम हवाई अड्डे को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. जिसके लिए अब उसके अल-शरा सरकार का समर्थन लेना जरूरी है. इन्हीं बैस के जरिए रूस मध्य पूर्व में अपनी स्थिति को मजबूत रख सकता है.

अमेरिका से बिगड़ सकती है बात

तत्कालीन रूसी उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने अल-असद के पतन के बाद जनवरी में दमिश्क का दौरा किया था जहां उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की थी. हालांकि सीरिया की नई सरकार के रिश्ते डोनाल्ड ट्रंप से अच्छे माने जा रहे हैं, ऐसे में रूस से नजदीकी बढ़ाना सीरिया के लिए भारी पड़ सकता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया