देश में सहकारी क्षेत्र के सबसे बड़े संगठन इफको के एमडी यूएस अवस्थी 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। इफको बोर्ड को इस फैसले की जानकारी अवस्थी ने दी है। इफको के नए एमडी के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है।
विश्व के नंबर वन सहकारी उर्वरक संगठन इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) के प्रबंध निदेशक (एमडी) व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी 40 साल की सेवा के बाद 31 जुलाई को रिटायर हो जाएंगे। यूएस अवस्थी 1993 से इफको के एमडी थे। फर्टिलाइजर मैन ऑफ इंडिया नाम से मशहूर 80 साल के अवस्थी ने इफको बोर्ड को रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्हें इससे पहले बोर्ड ने कई दफा सेवा विस्तार दिया था। इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने कहा है कि अवस्थी ने इफको और सहयोगी कंपनियों को काफी विस्तार दिया है। इफको का नया एमडी कौन होगा, ये अभी साफ नहीं हुआ है। दिलीप संघाणी ने अवस्थी से आग्रह किया है कि वो अपना मार्गदर्शन और सलाह इफको को देते रहें।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से केमिकल इंजीनियरिंग पास अवस्थी ने 1976 में इफको के साथ काम शुरू किया था और 1993 में एमडी बना दिए गए थे। अवस्थी के कार्यकाल में इफको ना सिर्फ भीमकाय संगठन की तरह खड़ा हो गया बल्कि कई सहयोगी कंपनियों के जरिए दूसरे कारोबारों में भी पांव पसारा। इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी समेत देश और विदेश में कई कंपनियां हैं, जिसकी शुरुआत अवस्थी ने करवाई। इन कंपनियों में कुछ इफको की खुद की हैं और कुछ में इफको की हिस्सेदारी है।
अवस्थी के नेतृत्व में ही इफको ने नैनो यूरिया लिक्विड तैयार किया, जिससे किसानों का काम अब बोरियों के बदले बोतल भर से चल जाता है। यूएस अवस्थी ने इफको से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों, संगठनों, कंपनियों और किसानों का अपने लंबे सहकारी सफर और उपलब्धियों के लिए आभार जताया है।