होम विदेश इन 5 कंट्री से हथियारों का जखीरा क्यों खरीद रहा दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश?

इन 5 कंट्री से हथियारों का जखीरा क्यों खरीद रहा दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश?

द्वारा

इंडोनेशिया के प्रेसीडेंट प्रबोवो सुबियांटो

दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया अपनी सुरक्षा बढ़ा रहा है. यह देश एक दो नहीं बल्कि 5 देशों से अलग अलग हथियार खरीद रहा है, इनमें फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, नीदरलैंड और तुर्की शामिल हैं. दरअसल अभी तक इंडोनेशिया के पास सिर्फ मुट्ठी भर लड़ाकू जहाज हैं, इनमें से ज्यादातर छोटे हमलावर जहाज और पुरानी पनडुब्बियां हैं तो तट के आसपास ही संचालन के लिए हैं.

इंडोनेशिया की नौसेना ताकत अभी तक सिर्फ देश के तटों के आसपास तक सीमित है. नए रक्षा सौदों के बाद माना जा रहा है कि इंडोनेशिया अपनी ताकत को बढ़ाकर इस हद तक पहुंचाना चाहता है ताकि तटों से दूर तक वह शक्ति प्रदर्शन कर सके. इसीलिए वह लगातार रक्षा सौदों को मंजूरी देने में लगा है.

क्यों सुरक्षा बढ़ाने में लगा इंडोनेशिया ?

इंडोनेशिया सबसे ज्यादा चिंतित चीन, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पानी विवाद को लेकर है, उसे डर है कि कहीं इन तीन देशों के बीच का विवाद उसके सिर न आ जाए. दरअसल ये मुस्लिम देश दक्षिण चीन सागर में विवाद का पक्षधर नहीं है, उसका नैटुना द्वीप समूह इसी क्षेत्र में ही पड़ता है. चीनी कोस्ट गार्ड और मछली पकड़ने वाली नावें कई बार इंडोनेशिया के जल क्षेत्र में घुस चुकी हैं. इसीलिए इंडोनेशिया अपनी ताकत बढ़ा रहा ताकि इस तरह हरकत न हो.

इंडोनेशिया के लिए जरूरी है समुद्र की सुरक्षा

इंडोनेशिया 17,000 से अधिक द्वीपों वाला सबसे बड़ा द्वीपीय देश है. इसका समुद्री क्षेत्र 5.8 मिलियन वर्ग किलोमीटर से अधिक फैला है. इस विशाल क्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा के लिए आधुनिक सैन्य तकनीक और अधिक सैनिक तैनाती जरूरी हो गई है. इधर ऑस्ट्रेलिया और AUKUS गठबंधन यानी UK-US Pact की वजह से भी इंडोनेशिया परेशान है. मलक्का जलडमरूमध्य क्षेत्र में समुद्री आतंकवाद और लुटेरों की सक्रियता भी एक चुनौती बनती जा रही है.

किस देश से क्या खरीद रहा इंडोनेशिया?

फ्रांस : इंडोनेशिया ने फ्रांसीसी युद्धपोत निर्माता नेवल ग्रुप को दो डीजल –इलेक्ट्रिक स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों के निर्माण का ठेका दिया है, इनकी डिलीवरी के बाद देश में 6 पनडुब्बियां हो जाएंगीं. वर्तमान में भी इंडोनेशिया के पास फ्रांस में निर्मित दो जहाज हैं जिन्हें नेवी यूज कर रही है.

यूके : ब्रिटेन के एरोहेड 140 डिजाइन के आधार पर इंडोनेशिया दो फ्रिगेट का निर्माण करा रहा है. इसके लिए सरकारी स्वामित्व वाली जहाज निर्माता कंपनी पीटी पॉल से समझौता किया गया . इसके अलावा ब्रिटिश गोताखोरी और पनडुब्बी बचाव उपकरण निर्माता कंपनी को पनडुब्बी बचाव प्रणाली देने के लिए अनुबंधित किया गया है.

इटली: इटली की जहाज निर्माता कंपनी फिनकैंटिएरी को इंडोनेशिया ने दो जहाजों का ऑर्डर दिया है, इनमें से एक की डिलीवरी मिल भी गई है.

नीदरलैंड: यह डच डिजाइन वाले सिग्मा श्रेणी के मिसाइल-निर्देशित कोरवेट का संचालन करता है. इंडोनेशिया ने चार डिपोनेगोरो श्रेणी के और दो बड़े जहाजों की डील की है.

टर्की : टर्की और इंडोनेशिया के बीच हुए समझौते के तहत तुर्की के TAIS शिपयार्ड दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के लिए दो फ्रिगेट का निर्माण करेंगे. इसके अलावा फाइटर जेट पर भी बातचीत चल रही है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया