PMFBY के लिए कौन कर सकते हैं और क्या चाहिए होंगे डॉक्यूमेंट
भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए, स्वयं भूमि मालिक, पट्टे पर खेती करने वाला या साझेदार किसान हो, बिना किसी अन्य स्रोत से उसी फसल हेतु मुआवजा प्राप्त किया हो। जरूरी दस्तावेज़: Aadhaar Card, बैंक अकाउंट पासबुक, खेत का स्वामित्व प्रूफ (B‑1 फॉर्म या पटवारी सत्यापित डॉक्युमेंट), फसल बुवाई प्रमाण/पंजीकरण, मोबाइल नंबर और आधार लिंक की जानकारी।