होम देश Why did Indira gandhi write letter to Richard Nixon to stop war, BJP MP Anurag Thakur asked to Rahul Gandhi in Lok Sabha क्या सेना पर भरोसा नहीं था? युद्ध रुकवाने के लिए इंदिरा ने निक्सन को क्यों लिखी थी चिट्ठी: अनुराग ठाकुर, India News in Hindi

Why did Indira gandhi write letter to Richard Nixon to stop war, BJP MP Anurag Thakur asked to Rahul Gandhi in Lok Sabha क्या सेना पर भरोसा नहीं था? युद्ध रुकवाने के लिए इंदिरा ने निक्सन को क्यों लिखी थी चिट्ठी: अनुराग ठाकुर, India News in Hindi

द्वारा
Hindi NewsIndia NewsWhy did Indira gandhi write letter to Richard Nixon to stop war, BJP MP Anurag Thakur asked to Rahul Gandhi in Lok Sabha

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कल इंदिरा गांधी की राजनीतिक इच्छाशक्ति की बात कही थी और आरोप लगाया था कि मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार ने ऑपरेशन लॉन्चिंग के आधे घंटे के अंदर ही सीजफायर कर लिया था।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीWed, 30 July 2025 04:44 PM

पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा अमेरिका के उस समय के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को पत्र लिखे जाने की खबरों की चर्चा के बीच भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में सवाल किया कि यह चिट्ठी क्यों लिखी गई थी। भाजपा सांसद ने शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने मंगलवार को सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान 1971 के युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा था, ‘‘अगर प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) में इंदिरा गांधी का 50 प्रतिशत भी साहस है तो वह डोनाल्ड ट्रंप के (संघर्ष विराम संबंधी) बयान को खारिज करें।’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘यदि 1971 (के युद्ध) की बात की जाए, तो बलिदान भारत की सेना ने दिया था। लेकिन ‘आयरन लेडी’ किसी और को घोषित कर दिया गया। जो जंग मैदान में जीती गई थी, वह मेज पर हारी गई।’’ उन्होंने इंदिरा गांधी के संदर्भ में कहा, ‘‘यह देश तय करे कि उस समय की सरकार ‘आयरन’ थी कि ‘आयरनी’ (विडंबना) थी…यह आप तय कर लें।’’

BJP सांसद ने चिट्ठी के हिस्से उद्धृत किए

भाजपा सांसद ने दावा किया कि तीन दिसंबर 1971 को पाकिस्तान द्वारा भारत के पश्चिमी मोर्चों पर हमले किये जाने के बाद इंदिरा गांधी ने निक्सन को चिट्ठी लिखी थी। ठाकुर ने सदन में उस चिट्ठी के कुछ हिस्से उद्धृत करते हुए दावा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति से पाकिस्तान पर अपने प्रभाव का प्रयोग करने और भारत के विरूद्ध उसकी आक्रामक गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया था।

ये भी पढ़ें:LoP से LoB बन गए, पाक के भी पोस्टर ब्वॉय…राहुल गांधी पर यूं भड़के अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें:CD के बदले राहुल को मिली पेन ड्राइव, वह भी खराब; सावरकर केस में दायर कराई याचिका
ये भी पढ़ें:अगर पीएम ने बोल दिया, तो फिर ट्रंप पूरी सच्चाई रख देगा; राहुल का मोदी पर हमला
ये भी पढ़ें:ट्रंप झूठे है, तो PM यहां बोल दें; संसद में राहुल गांधी का मोदी को खुला चैलेंज

कौन गिड़गिड़ा रहा था, कौन गुहार लगा रहा था?

भाजपा सांसद ने सवाल किया कि क्या इंदिरा जी को उस समय की सेना पर विश्वास नहीं था या अपनी सरकार पर विश्वास नहीं था, ‘‘जो अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने हाथ फैलाया’’। विपक्षी सदस्यों के शोरगुल के बीच, भाजपा सांसद ने कहा कि सवाल यह खड़ा होता है कि ‘‘कौन गिड़गिड़ा रहा था, कौन गुहार लगा रहा था, कौन मदद मांग रहा था।’’

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया