रूस के कामचटका में आज 8.7 तीव्रता का भूकंप आया.
रूस में आज जोरदार भूकंप आया है. यह भूकंप रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 थी. भूकंप की वजह से झटके इस कदर लगे कि वहां सब कुछ हिलने-डुलने लग गया. रूस से आ रही कई तस्वीरें और वीडियो वहां की भयावह स्थिति को भी दिखा रहे हैं. भूकंप का असर जापान और अमेरिका के अलावा न्यूजीलैंड तथा इंडोनेशिया में भी दिखाई दिया और वहां पर सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कुछ जगहों पर सुनामी का असर भी दिखने लगा है.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बुधवार को बताया कि रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 8.0 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया और जापान के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की. इस एजेंसी ने बताया कि भूकंप सुबह 8:25 बजे आया और इसकी शुरुआती तीव्रता 8.0 दर्ज की गई. साथ ही एजेंसी ने जापान के प्रशांत तट पर 1 मीटर तक की सुनामी आने की चेतावनी जारी की है. बाद में इसे सुधार कर 8.8 बताया गया.
भूकंप के कई खौफनाक वीडियो
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र रूस के पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 133 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में, 74 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. प्रायद्वीप में आए बड़े भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन जिस तरह से वहां के वीडियो सामने आए हैं वो बहुत ही डराने वाले हैं. वीडियो में कई इमारतें हिलती हुई दिखाई दे रही हैं, और कई जगहों पर नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
8.0-magnitude #earthquake hits off Russia’s #Kamchatka region‼️‼️
Making the entire North Pacific area to vibrate. pic.twitter.com/D1tT6xVy8h
— Elly 🎗️Israel Hamas War Updates (@elly_bar) July 30, 2025
रूस के कामचटका के एक घर के अंदर से लिया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें इमारत के हिलने के साथ ही फर्नीचर भी हिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
BREAKING: 8.0-magnitude earthquake hits off Russia’s Kamchatka region – PTWC pic.twitter.com/4uFjXYq17O
— blesha (@blesha_bs) July 29, 2025
Kamchatka, Far East Russia – 29 July 2025 – 8.0 quake shook region for minutes, tsunami warning issued pic.twitter.com/90tgeZ5BoI
— Disaster Update (@DisasterUpdate2) July 30, 2025
रूस में सुनामी लहरें
रूस के प्रशांत तट पर कामचटका क्षेत्र में पहली सुनामी लहरों के टकराने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. भूकंप की वजह से समुद्र का स्तर काफी बढ़ गया. इस वजह से तटीय शहरों की इमारतों में जल स्तर में वृद्धि देखी गई.
A video shows the tsunami already reaching Petropavlovsk-Kamchatsky, Kamchatka, Russia, following the massive earthquake pic.twitter.com/G3mLFUk5dn
— Faytuks Network (@FaytuksNetwork) July 30, 2025
जापान के एनएचके टेलीविजन के अनुसार, भूकंप जापान के चार बड़े द्वीपों में से सबसे उत्तरी द्वीप होक्काइडो (Hokkaido) से करीब 250 किलोमीटर दूर आया था और इसका असर बहुत कम महसूस किया गया. USGC का कहना है कि भूकंप 19.3 किलोमीटर की गहराई पर आया. यूएसजीसी ने शुरुआती रिपोर्टों के तुरंत बाद कहा कि भूकंप की तीव्रता 8.7 तीव्रता थी.
रूस की ओर से कामचटका पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अलास्का स्थित राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने अलास्का अल्यूशियन द्वीप समूह के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है, साथ ही कैलिफोर्निया, ओरेगन, वाशिंगटन और हवाई सहित पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों अलर्ट किया गया है. इस चेतावनी में अलास्का के तटरेखा के एक बड़े हिस्से को भी शामिल किया गया है, जिसमें पैनहैंडल के कुछ हिस्से भी शामिल हैं.
न्यूजीलैंड और इंडोनेशिया में भी सुनामी का अलर्ट
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (NEMA) ने रूसी तट पर आए एक बड़े भूकंप के बाद शक्तिशाली और अनियमित समुद्री धाराओं और तटरेखा में बड़े लहरों की चेतावनी दी है. एजेंसी ने आगाह किया है कि ऐसी लहरें खतरनाक हो सकती हैं, तैराकों, सर्फरों, मछुआरों और तटीय जल में या उसके आस-पास रहने वाले लोगों को दूर रहने को कहा गया है.
इसी तरह इंडोनेशिया में भी सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है कि रूसी तट पर 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद बुधवार दोपहर को 0.5 मीटर से कम ऊंचाई वाली सुनामी लहरें देश के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकती हैं.
कामचटका में 9 की तीव्रता का आ चुका है भूकंप
प्रशांत महासागर के पास बसा जापान दुनिया में सबसे अधिक भूकंप का सामना करने वाले देशों में शुमार किया जाता है. जुलाई की शुरुआत में, कामचटका के पास समुद्र में 5 बड़े भूकंप आए थे- जिनमें से सबसे बड़ा भूकंप 7.4 तीव्रता का था. सबसे बड़ा भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई पर और करीब 2 लाख की आबादी वाले पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से 144 किलोमीटर पूर्व में था.
रूस के कामचटका में इससे पहले 4 नवंबर, 1952 को 9 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन हवाई में 9.1 मीटर ऊंची लहरें उठने के बावजूद किसी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली.