होम विदेश चीन में उंगली चूसने से रोकने के चक्कर में बच्चे की उंगली सूजी, टिश्यू डैमेज, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

चीन में उंगली चूसने से रोकने के चक्कर में बच्चे की उंगली सूजी, टिश्यू डैमेज, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

द्वारा


बच्चे की उंगली के टिश्यू डैमेज

अक्सर माता पिता अपने छोटे बच्चों को उंगली चूसते हुए देखकर परेशान हो जाते हैं, और वो कोशिश करते हैं कि कैसे वो बच्चों की इस आदत को छुड़वाएं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने बच्चे की तर्जनी उंगली (Index Finger) को एक कपड़े से लपेट दिया ताकि बच्चा उंगली को न चूस पाए, लेकिन बच्चे की उंगली में सूजन आ गई और उंगली बैंगनी हो गई. चीनी महिला ने बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर चिंता के कारण ऐसा किया. बच्चे की उंगली में सूजने पर मां ने दावा किया कि उसने तो ढीला कपड़ा ही उंगली पर लपेटा था.

रिपोर्ट के अनुसार, 14 जुलाई को बच्चे के माता-पिता जिनका सरनेम लेले है उसे इमरजेंसी मेडिकल सहायता के लिए मध्य चीन स्थित हुनान प्रांत के हुनान चिल्ड्रन हॉस्पिटल में लेकर गए. लुओ युआनयांग ने चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चे की तर्जनी उंगली की स्किन (Skin) और टिश्यू (Tissue) का कुछ हिस्सा मर चुका था. अगर समय रहते जल्दी इलाज नहीं किया गया तो टिश्यू डैमेज की वजह से उंगली को काटना पड़ सकता है.

लापरवाही बन सकती है बड़ा खतरा

डॉक्टर ने बताया कि बच्चों का उंगली चूसना उनके लिए दुनिया को जानने का तरीका होता है, और ये आदत आमतौर पर दो या तीन साल की उम्र में खत्म हो जाती है. माता-पिता को हाथों को साफ करने की जरूरत होती है. स्वास्थ्य पेशेवरों ने खासकर बच्चों की हेल्थ को लेकर पेरेंट्स को असत्यापित ऑनलाइन सलाह को मानने पर आगाह किया है.

छोटे बच्चों की देखभाल में सावधानी जरूरी

एक ऐसा ही मामला और आया जिसमें एक मां के बाल उसके दो महीने के बच्चे की उंगली में लिपटने की वजह से उंगली में सूजन आ गई. समय पर ध्यान न देने पर उंगली काटने की नौबत भी आ सकती थी. यह बात इशारा करती है कि छोटे बच्चों की देखभाल में कितनी बारीकी और सतर्कता की जरूरत होती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया