Last Updated:
Bakthiyarpur visdhansabha issue: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक युसूफ सलाउद्दीन पर जनता नाराज है. लोगों का कहना है कि विधायक ने क्षेत्र का दौरा नहीं किया और विकास केवल कागजों पर दिखता है…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विधायक युसूफ सलाउद्दीन पर जनता नाराज है.
- विकास केवल कागजों पर दिखता है, धरातल पर काम शून्य.
- सिमरी बख्तियारपुर में जाम और शिक्षा की समस्या बरकरार.
सबसे पहले आपको यह बता दें कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक राजद के युसूफ सलाउद्दीन है. युसूफ सलाउद्दीन एक युवा विधायक हैं और पहली बार उन्होंने इस क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की, उनके पिता खगड़िया से पूर्व सांसद रह चुके हैं. उनका पारिवारिक बैकग्राउंड हमेशा से राजनीतिक रहा है. वहीं जब लोगों से बातचीत की गई तो लोगों ने बताया कि विधायक युसूफ अलाउद्दीन चुनाव जीतने के बाद आज तक हम लोगों को पूछने तक नहीं आए ना ही हमारी समस्या दूर हुई. आज भी बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए हम लोग तरस रहे हैं. फूल पुलिया तो है लेकिन वह पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है.
पिछले चुनाव की बात करें तो 2020 में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर युसूफ सलाउद्दीन ने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से जीत हासिल की थी. उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के विप मुकेश साहनी को हराया था. युसूफ अलाउद्दीन को पिछले विधानसभा चुनाव में 75684 वोट मिले थे वहीं विप सुप्रीमो मुकेश साहनी को 73925 वोट मिले थे.
प्रत्याशी | पार्टी | वोट | नतीजे |
युसूफ सलाद्दीन | राजद | 75,684 | जीत |
लोगों ने खोल दी विधायक की पोल
जब लोगों से बातचीत के जरिए जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की गई तो लोगों ने अपनी-अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक युसूफ सलाउद्दीन 5 साल तक जनता के बीच नजर नहीं आए, ना ही क्षेत्र का दौरा किया और ना ही सुनवाई. वह हमेशा पटना स्थित आवास में रहते थे, कभी कभार सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लेते थे. हालांकि, सिमरी बख्तियारपुर के रानीबाग में यूसुफ सलाउद्दीन का आलीशान बंगला है.
स्थानीय पुनपुन यादव ने बताया कि विकास इस क्षेत्र में सिर्फ कागज पर दिखता है. धरातल पर विकास कहीं नहीं दिख रहा है. विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है. हर एक चौक चौराहा पर विधायक जी का बड़ा-बड़ा बैनर बड़ा-बड़ा पोस्टर लगा हुआ है. पंचायत की स्थिति जर्जर है लेकिन विधायक जी को दिखता नहीं है. वहीं सिमरी बख्तियारपुर में ना तो जाम की समस्या दूर हुई, आज भी सिमरी बख्तियारपुर में जाम की समस्या बरकरार है. रानी बाग में एक फ्लाईओवर की मांग की जा रही है वह भी आज तक नहीं बन सका.
स्थानीय रितेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र की समस्या 50% तक हल हुई है लेकिन करप्शन की बात करें तो वह रुक नहीं रहा है. ब्लॉक में आज भी छोटे-छोटे काम के लिए पैसा दिए जाते हैं यह एक बड़ी समस्या है.
वहीं गांव के ही नितेश कुमार ने बताया कि इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या शिक्षा और स्वास्थ्य है. यहां की शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है, अस्पताल तो है लेकिन अस्पताल में सुविधा नहीं है. डॉक्टर आते नहीं है. समय से मरीज का इलाज हो नहीं पाता है.
साल | प्रत्याशी | पार्टी | वोट | खिलाफ |
2019 उपचुनाव | जफर आलम | आरजेडी | 71441 | अरुण कुमार |
2015 | दिनेश चंद्र यादव | जेडीयू | 78514 | युसुफ सलाउद्दीन |
2010 | अरुण कुमार | जेडीयू | 57980 | चौधरी महबूब अली |
2005 | रामप्रीत पासवान | बेजेपी | 35119 | राम लखन राम |
2000 | राम लखन राम | जेडीयू | 38206 | रामप्रीत पासवान |
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें