Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला 2025 में बाबा बैद्यनाथ की भक्ति शिवभक्तों के सिर चढ़कर बोल रही है. देवघर नगरी और उसके बाहर सुल्तानगंज से दुम्मा तक बोल-बम के नारे से गुंजायमान है. शिव के भक्त कांधे पर कांवर लिये बोल बम-बोल बम करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. मंदिर परिसर बोल बम से गुंजायमान है. भगवा वस्त्र धारण किये कांवरियों का सैलाब से पूूरा देवघर भक्ति रस में सराबोर है.
1