Share Market Live Updates 30 July: सेंसेक्स 81618 के डे हाई से फिसलकर 81300 के नीचे आ गया था। अब 207 अंकों की तेजी के साथ 81545 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 24892 के डे हाई से फिसलकर 24771 के स्तर तक आ गया था। अब 60 अंक ऊपर 24881 पर है।
12:00 PM Share Market Live Updates 30 July: अच्छी शुरुआत के बाद शेयर मार्केट पहले लड़खड़ाया और अब एक बार फिर तेजी की पटरी पर चल पड़ा है। सेंसेक्स 81618 के डे हाई से फिसलकर 81300 के नीचे आ गया था। अब 207 अंकों की तेजी के साथ 81545 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 24892 के डे हाई से फिसलकर 24771 के स्तर तक आ गया था। अब 60 अंक ऊपर 24881 पर है।
10:00 AM Share Market Live Updates 30 July: अच्छी शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की गाड़ी डगमगा रही है। सेंसेक्स बढ़त गंवाकर अब लाल निशान पर है। सेंसेक्स 81618 के डे हाई से फिसलकर अब 23 अंक नीचे 81314 पर आ गया है। निफ्टी भी 24892 के डे हाई से फिसल गया है। यह 24813 के स्तर तक आ गया था।
9:15 AM Share Market Live Updates 30 July: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूत रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 256 अंकों की उछाल के साथ 81594 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 69 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 24890 के लेवल से बुधवार के कारोबार की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 30 July: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के चलते आज भारतीय शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत थोड़ी धीमी रहने के आसार हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत को अमेरिका को अपने निर्यात पर 25% तक की उच्च टैरिफ दरों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जोर दिया कि अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। इसका असर आज दलाल स्ट्रीट में देखने को मिल सकता है।
क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार
Share Market Live Updates 30 July: एशियन मार्केट आज मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई 225 थोड़ा गिरा है, जबकि टॉपिक्स लगभग सपाट है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और कोस्डैक दोनों में बढ़त देखी गई है। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है।
अमेरिकी बाजार में गिरावट
Share Market Live Updates 30 July: अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस, एस एंड पी 500 और नैस्डैक तीनों में गिरावट दर्ज की गई। कई बड़ी कंपनियों, जैसे यूनाइटेड पार्सल सर्विस, व्हर्लपूल, यूनाइटेडहेल्थ, बोइंग और मर्क के शेयरों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली।
मंगलवार को कैसा था दलाल स्ट्रीट का हाल
इससे पहले मंगलवार को दलाल स्ट्रीट में रौनक रही आखिरी समय में हुई खरीदारी से बाजार को सहारा मिला और निफ्टी ने 24,800 का स्तर पार कर लिया। सेंसेक्स 446.93 अंक बढ़कर 81,337.95 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 140.20 अंक चढ़कर 24,821.10 पर बंद हुआ।
आज के अन्य वैश्विक संकेत
गिफ्ट निफ्टी
Share Market Live Updates 30 July: गिफ्ट निफ्टी 24,821 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 17 अंकों की छूट पर था, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए एक धीमी शुरुआत का संकेत है।
अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता
Share Market Live Updates 30 July: अमेरिका और चीन के अधिकारियों ने स्टॉकहोम में दो दिनों की बातचीत के बाद अपनी 90 दिन की टैरिफ संधि को बढ़ाने पर सहमति जताई है। कोई बड़ी सफलता की घोषणा नहीं की गई, और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर करता है कि वे 12 अगस्त को समाप्त हो रही संधि को बढ़ाएं या नहीं।
सोना और डॉलर: फेडरल रिजर्व के नीतिगत बयान से पहले सोने की कीमतें स्थिर रहीं, जिससे भविष्य में दरों में कटौती के संकेत मिलने की उम्मीद है। डॉलर इंडेक्स एक महीने के उच्च स्तर के करीब मंडरा रहा था।
कच्चा तेल: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह दोहराने के बाद कच्चे तेल की कीमतें छह सप्ताह में सबसे बड़ी बढ़त पर बनी रहीं कि अगर यूक्रेन के साथ कोई समझौता नहीं होता है तो वह रूस पर अतिरिक्त आर्थिक प्रतिबंध लगा सकते हैं।