होम झारखंड मोहल्लों में अड्डेबाजी से आमजन परेशान, नशे में घट रही कई आपराधिक घटनाएं

मोहल्लों में अड्डेबाजी से आमजन परेशान, नशे में घट रही कई आपराधिक घटनाएं

द्वारा

Jamshedpur News :

शहर में होने वाले गैंगवार को कैसे रोका जाये, उस पर पुलिस लगातार रणनीति बनाती है और कार्य भी करती है. लेकिन छोटे-छोटे आपराधिक घटनाओं पर कैसे अंकुश लगाया जाये, उसपर पुलिस का ध्यान नहीं रहता है. जिले के एसएसपी और वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा कई दिशा-निर्देश पुलिस को दिये जाते हैं. लेकिन थाना स्तर पर उस आदेश का नियमित रूप से पालन नहीं होता है. इसकी एक वजह यह है कि पुलिसिंग कम और इनकी दोस्ती-यारी व सेटिंग ज्यादा देखने को मिल रही है. यह सेटिंग थाना स्तर पर चलती है और विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं रहती. बड़े अफसरों को लगता है कि सब कुछ सही चल रहा है और सही पुलिसिंग चल रही है. मगर, वास्तविकता कुछ अलग है. शहर में कई ऐसी जगह है, जहां पुलिस के सामने ही देर रात तक पान-सिगरेट पीने वाले युवाओं की भीड़ लगी रहती है. पुलिस की गाड़ी मौके से गुजरती जरूर है, लेकिन चुप-चाप आगे बढ़ जाती है. बस्ती क्षेत्र की बात करें, तो युवकों के बीच विवाद, मारपीट, झड़प की वजह भी पुलिस के संरक्षण में खुलने वाले पान ठेले और दुकान बन रहे हैं. यहां पर पान, सिगरेट, गुटखा और नशे की सामग्री लेने के लिए युवकों की भीड़ रहती है. ऐसे में अक्सर छोटी-छोटी बात पर बड़ी घटना हो जाती है. शहर की बात करें, तो हाल के दिनों में नशा और अड्डेबाजी को लेकर छोटी-बड़ी घटनाएं हो रही है. इसका परिणाम बढ़ते अपराध के रूप में शहरवासियों को झेलना पड़ रहा है.

इन क्षेत्र में होती है अड्डेबाजी

उलीडीह – फुटबॉल मैदान, टैंक रोड दारु भट्ठी एरिया, डिमना चौक के पास, वसुंधरा स्टेट के पास खुले मैदान में, गौड़ बस्ती बादशाह मैदानटेल्को – घोड़ाबांधा चेक डैम, खडंगाझार बाजार, प्लाजा मोड़, टेल्को स्टेडियम के पास , बारीनगर चौकसोनारी – हवाई अड्डा चौक, दाेमुहानी, मौनीबाबा मंदिर, भूतनाथ मंदिर के पास मैदान मेंपरसुडीह – किताडीह, बारीगोड़ा चौक, नामोटोलागोविंदपुर – शर्मा हाई स्कूल, विवेक नगर फॉरेस्ट पार्क, शेष नगर शिव मंदिर के पीछे, खखडीपाड़ा जनता स्कूलमानगो – आजादनगर – दाइगुट्टु जंगल में, गांधी मैदान के पास, मानगो पुराना पानी टंकी, पानी टंकी रोड नंबर-15, नेचर पार्क, मानगो कुंवर बस्ती नदी किनारेबागबेड़ा – डीबी रोड शराब दुकान के पास, सिदो-कान्हू मैदान के पास, रोड नंबर छहबर्मामाइंस – मुस्लिम बस्ती, कैरेज कॉलोनी, सुनसुनिया गेट के पास , लाल बाबा फाउंड्रीसीतारामडेरा – स्लैग रोड, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती, कुम्हारपाड़ा , देवनगर तेलंगा बस्ती,

केस – 1

परसुडीह के सोपोडेरा के रहने वाला नितेश रजक की मौत ज्यादा नशा करने के कारण हो गयी. जिस आंगनबाड़ी में नितेश का शव मिला, उस परिसर में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. बस्ती और बाहर के युवक मौके पर आकर नशापान करते हैं. नशे में एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करते हैं.

केस- 2

टाटानगर स्टेशन के चाईबासा बस स्टैंड के पास गुमटी और ठेले में पूरी रात युवकों का जमावड़ा लगा रहता है. नशा करने के बाद चाय-सिगरेट पीने आये युवाओं में अक्सर विवाद होता है. कई बार आपस में मारपीट की घटना भी हुई है, फिर भी अड्डेबाजी नहीं रूकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया