मामला तब सामने आया, जब एक छात्र के परिवार ने शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी और पीड़ित के फोन की जांच करने के बाद कथित तौर पर अश्लील वीडियो पाए गए हैं। टीचर को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पेशे से शिक्षिका महिला नाबालिग छात्रों के साथ अश्लील हरकतें करती थी। खास बात है कि यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब एक अदालत ने नाबालिग छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाली मुंबई की शिक्षिका को जमानत दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवी मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका को पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। शिक्षिका पर आरोप हैं कि वह स्कूल के छात्रों के साथ वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करती थी। खबर है कि वह स्कूल के बच्चों को अपने अश्लील वीडियो भी भेजा करती थी।
मामला तब सामने आया, जब एक छात्र के परिवार ने शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी और पीड़ित के फोन की जांच करने के बाद कथित तौर पर अश्लील वीडियो पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि स्कूल में दो और पीड़ित छात्र है, लेकिन इस संबंध में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
मुंबई की टीचर को जमानत
नाबालिक छात्र के यौन उत्पीड़न की आरोपी एक महिला को अदालत ने हाल ही में जमानत दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने आदेश में कहा है कि सबूत दिखाते हैं दोनों के बीच सहमति से संबंध थे। स्पेशल जज सबीना मलिक ने कहा, ‘आरोपी ने स्कूल से इस्तीफा दे दिया था, तो छात्र और शिक्षिका के बीच संबंध की बात नहीं है। ऐसे में प्रभाव उतना नहीं है।’ जज ने कहा कि ट्रायल पूरा होने में समय लगेगा और आरोपी को तब तक हिरासत में रखने से कुछ नहीं मिलेगा।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, टीचर की उम्र 40 साल बताई जा रही है और वह शादीशुदा है। साथ ही उसका एक बच्चा भी है। जबकि, पीड़ित छात्र 11 कक्षा में था और 16 साल का था। शिकायत में कहा गया है कि वह दिसंबर 2023 में हाई स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान डांस ग्रुप बनाने के समय वह कई बार छात्र के संपर्क में आई। तब ही वह उसके प्रति आकर्षित हुई। जनवरी 2024 में उसने पहली बार छात्र के सामने संबंधों का प्रस्ताव रखा।