धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल के परिचालन को अवधि विस्तार मिल गया है. पांच अगस्त से 30 सितंबर तक सप्ताह के हर मंगलवार को 03379 धनबाद-एलटीटी स्पेशल व सात अगस्त से दो अक्तूबर तक सप्ताह के हर गुरुवार को 03380 एलटीटी-धनबाद स्पेशल चलेगी. वहीं धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल और धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल को अवधि विस्तार नहीं मिला है. इस कारण ट्रेनों की बुकिंग बंद हो गयी है. रेलवे की ओर से ट्रेनों के विस्तार के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है.
19 अगस्त तक चलेगी धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल :
धनबाद-भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल को भी अवधि विस्तार मिल गया है. एक अगस्त से 18 अगस्त तक ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल और दो से 19 अगस्त तक ट्रेन संख्या 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल चलेगी.
इन ट्रेनों के अवधि विस्तार का इंतजार :
ट्रेन संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ने मंगलवार को अंतिम फेरा लगाया. आगे के लिए ट्रेन की बुकिंग बंद हो गयी है. यह ट्रेन पूरी बुकिंग के साथ चल रही है. वहीं ट्रेन संख्या 03390 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल मंगलवार को अंतिम फेरा के लिए रवाना हुई है. इस ट्रेन को अभी तक अवधि विस्तार नहीं मिल पाया है. दोनों ट्रेनों के अवधि विस्तार का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है