बाजार के बंद होने के बाद मंगलवार को सरकारी कंपनी- एनटीपीसी लिमिटेड का जून, 2025 की तिमाही में नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत बढ़कर 6,108.46 करोड़ रुपये हो गया। इस कंपनी का परिचालन राजस्व पहली तिमाही में घटकर 47,065.36 करोड़ रुपये रह गया।
NTPC Q1 Results: बाजार के बंद होने के बाद मंगलवार को सरकारी कंपनी-एनटीपीसी लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही नतीजे के बाद अब बुधवार को कंपनी के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। बता दें कि एनटीपीसी लिमिटेड का जून, 2025 की तिमाही में नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत बढ़कर 6,108.46 करोड़ रुपये हो गया। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 5,506.07 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
राजस्व और आय
वहीं, इस कंपनी का परिचालन राजस्व पहली तिमाही में घटकर 47,065.36 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 48,528.88 करोड़ रुपये था। हालांकि, अन्य आय सालाना आधार पर 452.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 755.75 करोड़ रुपये हो गई। कुल व्यय 42,539.94 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 41,844.18 करोड़ रुपये था।
निदेशक मंडल का फैसला
इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने एनटीपीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रूप में गुरदीप सिंह की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव पर आगामी वार्षिक आम बैठक में कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। बता दें कि नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए। एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर बीएसई पर ₹1.55 या 0.47% की बढ़त के साथ ₹334.45 पर बंद हुए। सितंबर 2024 में शेयर 448.30 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, फरवरी 2025 में शेयर की कीमत 292.70 रुपये के निचले स्तर पर थी। यह शेयर शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के नतीजे
जून, 2025 की तिमाही में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 220.48 करोड़ रुपये हो गया। एनटीपीसी लिमिटेड की इकाई एनजीईएल ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 138.61 करोड़ रुपये का मुनाफा किया था। जून तिमाही में उसकी आय 24 प्रतिशत बढ़कर 751.69 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 607.43 करोड़ रुपये थी। एनजीईएल का कुछ खर्च सालाना आधार पर 423.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 492.55 करोड़ रुपये हो गया।