PM Modi Loksabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में भाषण के दौरान विपक्ष की बोलती बंद कर दी। कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ऑपरेशन सिंदूर सीजफायर के लिए नहीं कहा।
PM Modi Loksabha Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा के दौरान विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समर्थन दिया, वहीं कांग्रेस ने वीर जवानों के पराक्रम का साथ नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा। केवल पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तीन देशों ने बयान दिए, जबकि 193 देशों में से बाकी भारत के साथ खड़े रहे।
22 मिनट में 22 अप्रैल के हमले का बदला
मोदी ने साफ किया कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के महज 22 मिनट के भीतर सेना ने बदला लिया। “सेना ने तय योजना के तहत आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया, जहां पहले कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी,” उन्होंने कहा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह भारत का नया नॉर्मल है—हम अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देंगे। कोई भी परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आएगी।
मेड इन इंडिया ने पाक की पोल खोली
प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ‘मेड इन इंडिया’ ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान की युद्धक तैयारियों की पोल खोल दी। उन्होंने कहा, “पहले आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड आराम से बैठे रहते थे, लेकिन अब हमले के बाद उन्हें नींद नहीं आती। उन्हें मालूम है कि भारत आएगा और मारकर जाएगा।”
पाक डीजीएमओ ने हमला रोकने की गुहार लगाई, तब माने
मोदी ने दावा किया कि 9-10 मई की रात को भारत की मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में ऐसा प्रहार किया, जो उन्होंने कभी सोचा नहीं था। “इतना कड़ा प्रहार हुआ कि पाकिस्तान ने फोन करके डीजीएमओ के सामने हमले रोकने की गुहार लगाई,” उन्होंने कहा।
9 मई की रात अमेरिका से आया था फोन
उन्होंने यह भी बताया कि 9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बात करने की कोशिश की, लेकिन वे सेना के साथ बैठक में व्यस्त थे। बाद में कॉलबैक करने पर उन्होंने अमेरिका को चेतावनी दी—“अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। गोली का जवाब गोले से देंगे।”
सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट का भी जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सेना के पराक्रम का अपमान कर रही है। “पहले सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगे, अब ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल। कांग्रेस आज पाकिस्तान के नैरेटिव को आगे बढ़ा रही है। विरोध के लिए पाकिस्तान पर निर्भर हो गई है।” उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने पूछा था कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान से थे, इसका क्या सबूत है। मोदी ने कहा, “देश हैरान है कि कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीनचिट देने की कोशिश कर रही है।”
पाक ने हम पर 1000 मिसाइलें छोड़ी, सारी नाकाम
प्रधानमंत्री ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान ने करीब 1,000 मिसाइल और ड्रोन से बड़ा हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें हवा में ही ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा, “अगर ये मिसाइलें भारत में गिरतीं, तो भयंकर तबाही होती। आज हर देशवासी को गर्व है कि हमने उन्हें तिनकों की तरह बिखेर दिया।”
कांग्रेस पर तीखा हमला
उन्होंने विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के आतंकी मारे गए, तब विपक्ष ने पूछा कि “कल ही क्यों मारे गए?” मोदी ने तंज कसते हुए कहा, “क्या ऑपरेशन के लिए सावन का सोमवार खोजा गया था?”
सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सदन में मौजूद थे। मोदी ने कहा कि आज सेना आत्मनिर्भर हो रही है, लेकिन कांग्रेस को सेना, विदेश मंत्रालय और देश की किसी व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। “अब कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता और बिगड़ता है।” प्रधानमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर पाकिस्तान ने फिर दुस्साहस किया तो करारा जवाब मिलेगा।”