PM Kisan 20th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बात करें तो छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है। पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
PM Kisan 20th Installment Date: अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की तारीख का ऐलान हो गया है। जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त 2025 को 20वीं किस्त जारी की जाएगी। बता दें कि 2 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी, उत्तर प्रदेश जाएंगे। वाराणसी से ही देशभर के किसानों के खाते में 20वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
योजना के बारे में
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बात करें तो छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है। इसकी शुरुआत साल 2019 में की गई। पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह रकम 2000 हजार रुपये की तीन समान किस्तों में हर चार महीने में सीधे लाभार्थी किसानों को दी जाती है। इसे किसानों को आधार से जुड़े बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।
10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ
बता दें कि 10 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि की रकम दी जा चुकी है। हाल ही में लोकसभा में कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पूरक प्रश्न की जवाब में कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है और उसकी यह प्रतिबद्धता भी है। उनका कहना था कि इसी की वजह है कि देश में तिलहन दलहन आदि का उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है।
पशु पालक किसानों को भी फायदा हो रहा है और दूध का उत्पादन भी देश में तेजी से बढ़ा है। उन्होंने बताया कि देश के 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मन निधि से लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं, फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने 1.83 लाख करोड़ किसानों को इसका लाभ उपलब्ध कराया है।