मांडर.
कंदरी स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल काॅलेज ऑफ नर्सिंग व भारथी काॅलेज ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. पर्सनाल्टी डेपलपमेंट, शेपिंग प्रोफेशनल आइडेंटिटी एंड प्रोमोटिंग इंपोलोइबिलिटी विषय को लेकर आयोजित सेमिनार का उदघाटन संस्थान की अध्यक्ष छवि सिन्हा, सचिव नितिन पराशर व मुख्य अतिथि स्पेनिन के निदेशक डाॅ कुमार संजय ने संयुक्त रूप से किया. सेमिनार में मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को अपने व्यक्तित्व को और बेहतर बनाने तथा खुद को प्रतिस्पर्धा के इस दौर में स्वयं को स्थापित करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिये. सेमिनार में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने अपने दैनिक पाठयक्रम के साथ इंग्लिश स्पोकन, कम्यूनिकेशन एंड सेल्फ प्रेजेंटिंग स्किल की जानकारी ली. मौके पर संस्थान के शैक्षणिक सचिव डाॅ दीपाली पराशर, प्राचार्य निहारिका श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू डाॅ उपेंद्र उपाध्याय, व्याख्याता अंजेला गाड़ी, गोपाल तिर्की, प्रतिमा कुजूर, सुषमा कुमारी, पूनम मिंज, दीपा काॅडियार, विदिशा देवनाथ, स्मृति राॅय, संगीता कुमारी, मनीषा कुमारी, पंकज कुमार, तपन कुमार, भावना कोस्मा, इमरोज अंसारी, तुलसी दास सहित अन्य मौजूद थे.
भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में सेमिनार
मांडर 1, सेमिनार में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है