होम बिज़नेस IEX share down huge down target price 99 rupees Bernstein says bad news not over yet ₹99 तक टूटेगा इस कंपनी का शेयर, एनालिस्ट अलर्ट, बोले- अभी और आएगी बुरी खबर, Business Hindi News

IEX share down huge down target price 99 rupees Bernstein says bad news not over yet ₹99 तक टूटेगा इस कंपनी का शेयर, एनालिस्ट अलर्ट, बोले- अभी और आएगी बुरी खबर, Business Hindi News

द्वारा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक टूटकर 132 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। बीते सप्ताह इस शेयर में सिंगल ट्रेडिंग डे में 30% की भारी गिरावट देखी थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 July 2025 03:07 PM

Indian Energy Exchange (IEX) Ltd Share: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर 5% तक टूटकर 132 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। बीते सप्ताह इस शेयर में सिंगल ट्रेडिंग डे में 30% की भारी गिरावट देखी थी। इधर, ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने मंगलवार, 29 जुलाई को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि बाजार युग्मन पर रेगुलेट का आदेश आईईएक्स के बिजनेस मॉडल पर उनके ऐतिहासिक निगेटिव आउटलुक से भी बदतर है।

बर्नस्टीन की अंडरपरफॉर्म रेटिंग

बर्नस्टीन ने IEX की रेटिंग को उसकी पिछली ‘मार्केट-परफॉर्म’ रेटिंग से घटाकर ‘अंडरपरफॉर्म’ कर दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने हाल ही में शेयर के लिए अपना टारगेट प्राइस घटाकर ₹122 कर दिया था, अब उसने इसे और घटाकर ₹99 कर दिया है। इससे यह IEX के लिए ₹100 से कम का टारगेट प्राइस रखने वाला पहला ब्रोकरेज बन गया है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों से इसमें 29% की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने अपने पहले के अनुमान पर जोर दिया था कि रेगुलेटरी स्पष्टता के कारण शेयर में गिरावट के बाद निवेश योग्य हो सकता है। हालांकि, अब ब्रोकरेज का मानना है कि IEX के लिए और भी बुरी खबरें आ सकती हैं।

क्या है डिटेल

IEX के शेयर को कवर कर रहे पांच एनालिस्ट ने इस पर ‘बाय’ और ‘सेल’ की सिफारिश की है, जबकि तीन अन्य ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। F&O प्रतिबंध से मुक्त होने के बाद, IEX के शेयर सोमवार को 4% की गिरावट के साथ ₹138.79 पर बंद हुए।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया