प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान शशि थरूर को चर्चा में हिस्सा लेने का अवसर न लेने पर कांग्रेस पर तंज कसा है। पीएम ने कहा है कि कांग्रेस को इससे आपत्ति हुई कि इन नेताओं ने भारत का पक्ष रखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा में शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे नेताओं को हिस्सा लेने की इजाजत ना दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को तकलीफ हो रही है कि इन नेताओं ने भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भेजे गए डेलिगेशन को बधाई भी दी।
संसद में अपना वक्तव्य खत्म करने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी है। पीएम मोदी ने कहा, “मुझे इस बात का दुख है। हैरानी भी है। जो खुद का कांग्रेस का बड़ा नेता समझते हैं, उनके पेट में दर्द हो रहा है कि भारत का पक्ष दुनिया के सामने क्यों रखा।” पीएम मोदी में आगे कहा, “शायद कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर भी पाबंदी लगा दी गई। इस मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है।” पीएम की इस टिप्पणी के दौरान शशि थरूर मुस्कुराते हुए नजर आएं।
गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी का दोनों ही भारत सरकार द्वारा विदेश भेजे गए डेलिगेशन का हिस्सा थे। थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर भारत का रुख रखने के लिए अमेरिका और चार अन्य देशों में गए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व किया था। वहीं मनीष तिवारी ऐसे ही एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे। इन दोनों ही नेताओं ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा में हिस्सा नहीं लिया, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के साथ इन नेताओं की अनबन की खबरों को और हवा मिल गई है।
इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर से सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू होने से पहले जब इस विषय पर सवाल पूछे गए थे, तब उन्होंने बेहद ही अनोखा जवाब दिया था। शशि थरूर ने मीडिया से कहा, “मौन व्रत है।” इसके बाद वह मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए। बता दें कि भारतीय डेलिगेशन का हिस्सा रहे थरूर ने कई मौकों पर पार्टी के विरोध के बावजूद केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के नेतृत्व की तारीफ की है। पार्टी के साथ उनके मनमुटाव की खबरें भी प्रत्यक्ष रूप से सामने आई हैं।