होम विदेश 10 दिन चैन से नहीं सोएगा बांग्लादेश, सेना से लेकर पुलिस तक की गायब हो गई नींद!

10 दिन चैन से नहीं सोएगा बांग्लादेश, सेना से लेकर पुलिस तक की गायब हो गई नींद!

द्वारा

बांग्लादेश में इतिहास सत्ता विरोधी संघर्ष को एक साल होने वाला है. पिछले साल जुलाई में शेख हसीना के 15 सालों के कार्यकाल और लिबरेशन वॉर के परिवार वालों को नौकरियों में दिए जाने वाले रिजर्वेशन को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे. इन्हीं प्रदर्शनों की वजह से 8 अगस्त को शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था. जब इस घटना का एक साल पूरा हो रहा है, तो बांग्लादेश की एक बार फिर चिंता बढ़ गई है.

पुलिस की स्पेशल ब्रांच (SB) को डर है कि जुलाई विद्रोह की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोहों के दौरान फासीवादी ताकतें ऑनलाइन और ऑफलाइन अभियान चलाकर पूरे देश में अराजकता फैला सकती हैं.

बांग्लादेश के लिए चिंता वाले ये 10 दिन

सोमवार को SB की एक रिपोर्ट में ऐसी ही चिंताएं जताई गई हैं. SB ने सभी पुलिस डिपार्ट्समेंट्स को रिपोर्ट भेजकर खास कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐतिहासिक जुलाई विद्रोह की वर्षगांठ के अवसर पर सरकार, विभिन्न राजनीतिक दल और फासीवाद-विरोधी सामाजिक संगठन 1 जुलाई से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.

इस संदर्भ में 29 जुलाई से 8 अगस्त तक कार्यक्रमों के आयोजन होना वाला है. इन 10 दिनों के दौरान, निष्कासित फासीवादी ताकतें, कार्यक्रम आयोजित करने पर केंद्रित ऑनलाइन और ऑफलाइन अभियानों सहित विभिन्न गतिविधियों के जरिए से देशव्यापी अराजकता फैलाने, फासीवाद-विरोधी ताकतों के कार्यक्रमों में बाधा डालने और समग्र कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर सकती हैं.

सुरक्षा बल ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति की सुरक्षा करने और लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए विभिन्न पुलिस विभागों को कई निर्देश जारी किए हैं.

दिए गए खास निर्देश

29 जुलाई से 8 अगस्त तक SB ने पुलिस विभाग को खास अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. 8 अगस्त तक मोटरसाइकिल, माइक्रोबस और अन्य वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित तलाशी ली जाएगी. बस टर्मिनलों, लॉन्च पियर्स, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों के आसपास के क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और पुलिस शहर में गश्त भी अपना बढ़ाएगी.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया