होम बिज़नेस these two tata group multibagger stock falls upto 30 percent this year what next Tata के इन 2 मल्टीबैगर स्टॉक का बुरा हाल, 2025 में 30% तक लुढ़का भाव, अब क्या करें निवेशक, Business Hindi News

these two tata group multibagger stock falls upto 30 percent this year what next Tata के इन 2 मल्टीबैगर स्टॉक का बुरा हाल, 2025 में 30% तक लुढ़का भाव, अब क्या करें निवेशक, Business Hindi News

द्वारा

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दो चर्चित कंपनियों का शेयर बाजार में बुरा हाल है। इस साल ये दोनों कंपनियां 30 प्रतिशत तक लुढ़क चुकी हैं। हम बात करे रहे हैं टीसीएस और ट्रेंट की। टाटा ग्रुप की इन दो कंपनियों का प्रदर्शन निफ्टी 50 इंडेक्स में इस साल सबसे बुरा रहा है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 29 July 2025 03:55 PM

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दो चर्चित कंपनियों का शेयर बाजार में बुरा हाल है। इस साल ये दोनों कंपनियां 30 प्रतिशत तक लुढ़क चुकी हैं। हम बात करे रहे हैं टीसीएस (TCS) और ट्रेंट (Trent Ltd) की। टाटा ग्रुप की इन दो कंपनियों का प्रदर्शन निफ्टी 50 इंडेक्स में इस साल सबसे बुरा रहा है। दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस 2025 में 25 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, रिटेल निवेशकों की पसंद बना हुआ स्टॉक ट्रेंट का भाव 30 प्रतिशत तक गिर चुका है।

ये भी पढ़ें:6800% से अधिक का रिटर्न, अब कंपनी दे रही 1 पर 1 शेयर बोनस

2008 के बाद सबसे बुरे दौर में दोनों कंपनियों के शेयर

टीसीएस के शेयरों की स्थिति कितनी खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 2008 के बाद यह अपने सबसे बुरे दौर में हैं। तब दिग्गज आईटी कंपनी के शेयरों का भाव एक कैलेंडर ईयर में 55 प्रतिशत टूट गया था। वहीं, ट्रेंट 5 साल में 800 प्रतिशत का रिटर्न देने के बाद बिकवाली मोड में है। यह स्टॉक भी 2008 के बाद अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है।

क्यों गिर रहा है टीसीएस का शेयर

टीसीएस के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह वैश्विक कारण हैं। वहीं, मैक्रोइकनॉमिक अनिश्चितता और एआई की वजह से बने दबाव का असर इस इंडस्ट्री पर साफ देखने को मिल रहा है। बीते दिनों कंपनी ने अपने पूरे वर्कफोर्स में 2 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया है। जिसकी वजह 12000 नौकरियां जाने का खतरा बना हुआ है। बता दें, एचसीएल, इंफोसिस और विप्रो जैसी आईटी कंपनियों का भी बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:गिरावट के माहौल 5.50% चढ़ा यह इंफ्रा स्टॉक, कंपनी को मिला है ₹2957 करोड़ का काम

ट्रेंट का भाव क्यों लुढ़का?

जूडियो (Zudio) और वेस्टसाइड (Westside) के ग्रोथ में तेज गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से इंवेस्टर्स से निवेशकों का विश्वास घटा है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में रेवन्यू 20 प्रतिशत गिरा है। बता दें, इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज नुवामा ने ट्रेंट को लेकर होल्ड रेटिंग दी है। वहीं, एचएसबीसी ने BUY रेटिंग दी है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस ने 6700 रुपये से टारगेट प्राइस घटाकर 6600 रुपये कर दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार के निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया