तुर्की में आग से जला इलाका. Image Credit source: Socialmedia
तुर्की के जंगलों में भीषण आग लगी है, इस आग की वजह से अब तक 3500 से अधिक लोगों को घर छोड़ना पड़ा है, दो लोगों की मौत भी हुई है. इस आग का असर ग्रीस, बुल्गारिया और मोंटेनेग्रो तक देखने को मिल रहा है. तुर्की में इसका सबसे ज्यादा असर बर्सा के आसपास जंगली पहाड़ों पर है. इसके अलावा इजमिर क्षेत्र और आसपास के जिलों में आग लगातार बढ़ रही है. अब तक आग से तकरीबन 15 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है, ये इलाका पेरिस शहर के क्षेत्रफल के बराबर है. बताया जा रहा है कि यह आग एक व्यक्ति के गद्दा जलाने की वजह से शुरू हुई थी, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
उत्तर-पश्चिमी तुर्की में बर्सा के आसपास जंगलों में आग कहर बरपा रही है. आग इतनी भीषण है कि आसमान में सिर्फ लपटें ही नजर आ रही हैं. इजमिर और बिल्सिक के दो पश्चिमी प्रांतों को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. तुर्की के वन मंत्री इब्राहिम युमाकली के मुताबिक बर्सा के उत्तर पूर्व में स्थित गांवों को आग की वजह से 3515 लोगों सुरक्षित निकाल लिया गया है. आग को 1900 से ज्यादा अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. लगातार बढ़ती आग को देखते हुए बर्सा को राजधानी अंकारा से जोड़ने वाला राजमार्ग बंद कर दिया गया था.
एक पुराना गद्दा जलाने से भड़की आग
तुर्की में लगी ये भीषण आग एक व्यक्ति की गलती से भड़की है, इस व्यक्ति ने एक पुराने गद्दे को जलाने की कोशिश की थी. वन मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आग लगाने के संबंध में सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये तीनों पर सकारिया और बालिकेसिर प्रांतों में लगी आग के मामले में पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि सकारिया से आग लगनी शुरू हुई थी, जहां पर एक पुराने गद्दे को जलाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद आग तेजी से पास के जंगल में फैल गई थी.
तुर्की में जल गया पेरिस जितना इलाका
तुर्की में लगी आग का प्रमुख केंद्र बर्सा है, जहां पर आग 3 हजार एकड़ जंगल में फैल चुकी है, इसमें खेत और आवासीय क्षेत्र में शामिल है. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में अभी कम से कम 84 आग की घटनाएं सक्रिय हैं. इसके अलावा इजमिर के जंगलों में भी आग की वजह से हजारों हेक्टेयर वनक्षेत्र प्रभावित हुआ है. timesuk की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर बर्सा और इजमिर समेत अन्य प्रभावित जिलों के नुकसान को जोड़ लिया जाए तो तकरीबन 15 हजार हेक्टेयर इलाका जल गया है. यह इलाका तकरीबन उतना है जितने इलाके में पेरिस फैला है.
बर्सा में दो की मौत
बर्सा के मेयर मुस्तफा बोजबे ने बताया कि आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उनके मुताबिक आग से अब तक 3000 हेक्टेयर इलाका झुलस चुका है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक और व्यक्ति की मौत हुई है इसका कारण टैंकर का खड्ड में गिरना है. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी है.
राख में बदले जंगल
तुर्की में जहां पर देवदार के जंगल थे, वहां अब राख दिखाई दे रही है. तुर्की के वन मंत्री युमाकली ने बताया कि देश भर में अग्निशमन दल को 84 अलग अलग आग की घटनाएं हुईं थीं. इनमें सबसे ज्यादा खतरे में पश्चिमी इलाका रहा. यहां भी 19 गांवों से 1839 लोगों को निकाला गया है. इसके अलावा दक्षिणी तुर्की के कहरमनमारस में भी आग लगी है. उन्होंने चेतावनी दी कि तेज हवाओं के कारण आग अचानक फिर से भड़क सकती है.