होम बिज़नेस tide surf maker procter and gamble names shailesh jejurikar as ceo first indian to lead the company 187 साल में पहली बार भारतीय को मिली कंपनी की कमान, शेंपू से सर्फ तक में है चर्चित ब्रांड, Business Hindi News

tide surf maker procter and gamble names shailesh jejurikar as ceo first indian to lead the company 187 साल में पहली बार भारतीय को मिली कंपनी की कमान, शेंपू से सर्फ तक में है चर्चित ब्रांड, Business Hindi News

द्वारा

टाइड, पैंपर्स, हेड एंड शोल्डर्स जैसे ब्रांड वाली कंपनी- प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) की कमान पहली बार भारतीय शख्स को मिली है। जेजुरिकर साल 1989 में P&G में शामिल हुए थे। वह 2014 से P&G की ग्लोबल लीडर टीम के सदस्य रहे हैं और अलग-अलग श्रेणियों में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 July 2025 03:55 PM

टाइड, पैंपर्स, हेड एंड शोल्डर्स जैसे ब्रांड वाली कंपनी- प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) की कमान पहली बार भारतीय शख्स को मिली है। दरअसल, कंपनी ने मुख्य परिचालन अधिकारी यानी सीईओ के तौर पर शैलेश जेजुरिकर को नियुक्त किया है। वह एक जनवरी, 2026 से कंपनी के सीईओ के रूप में जॉन मोलर का स्थान लेंगे। इस प्रकार, जेजुरिकर इस कंपनी के 187 साल के इतिहास में नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। कंपनी के मुताबिक मोलर, जिन्हें लगभग चार साल पहले इस पद पर नियुक्त किया गया था, P&G के कार्यकारी अध्यक्ष बनेंगे।

1989 से जुड़े हैं शैलेश जेजुरिकर

जेजुरिकर साल 1989 में P&G में शामिल हुए थे। वह 2014 से P&G की ग्लोबल लीडर टीम के सदस्य रहे हैं और अलग-अलग श्रेणियों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका में ग्लोबल फैब्रिक केयर और होम केयर सहित P&G के कई प्रमुख व्यवसायों के निर्माण में मदद की है। उन्होंने सप्लाई चेन, आईटी और वैश्विक व्यावसायिक सेवाओं में कंपनी की नई रणनीतियों और परिचालन में बड़ी भूमिका निभाई है। बता दें कि जेजुरिकर IIM लखनऊ के पूर्व छात्र भी हैं।

महिंद्रा में हैं शैलेश के भाई राजेश जेजुरिकर

शैलेश जेजुरिकर के रिश्ते की बात करें तो यह राजेश जेजुरिकर के भाई हैं। राजेश साल 2020 से महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और कृषि क्षेत्र) हैं। वह महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक हैं और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी महिंद्रा समूह की अन्य कंपनियों के बोर्ड में कार्यरत हैं।

P&G के ब्रांड

इस कंपनी के ब्रांड की बात करें तो एम्बीपुर, एरियल, जिलेट, हेड एंड शोल्डर्स, ओले, ओरल-बी, पैम्पर्स, पैंटीन, टाइड, विक्स और व्हिस्पर जैसे ब्रांड बेचती है। 31 दिसंबर 2024 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी की ग्लोबल नेट सेलर 2% बढ़कर 84 अरब डॉलर हो गई। भारत में, कंपनी तीन व्यावसायिक संस्थाओं के माध्यम से परिचालन करती है। P&G का परिचालन दुनिया भर के लगभग 70 देशों में है।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया