क्या व्हिस्की या वाइन के साथ वोदका लेने से नशा ज्यादा चढ़ता है? आमतौर पर लोग यही मानते हैं कि दो अलग-अलग अल्कोहल ड्रिंक मिलकर पीते हैं तो ये ज्यादा असर दिखाती है. ऐसी ड्रिंक लेने वाले दावा करते हैं कि इससे पैग ज्यादा हार्ड हो जाता है और नशा ज्यादा चढ़ता है, लेकिन क्या वाकई में ऐसा होता है? वाइन एक्सपर्ट सोनल हॉलैंड कहती हैं, आप व्हिस्की ले रहे हों या बोदका, आपके शरीर में अल्कोहल ही जाता है. (Photo: Pexels)
क्या वाइन या व्हिस्की को बीयर के साथ पीने से वाकई में नशा ज्यादा चढ़ता है? एक्सपर्ट ने समझें इसका सच
1