हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर 20% चढ़कर 1711.65 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं। कंपनी प्रमोटर्स को वॉरन्ट्स इश्यू करके फंड जुटाने जा रही है।
इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर मंगलवार को रॉकेट बन गए। हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर मंगलवार को 20 पर्सेंट उछलकर 1711.65 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं। साथ ही, कंपनी प्रमोटर्स को वॉरन्ट्स इश्यू करके फंड जुटाने जा रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हिंद रेक्टिफायर्स का मुनाफा सालाना आधार पर 81.4 पर्सेंट बढ़कर 12.7 करोड़ रुपये रहा है। पिछले पांच साल में हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड के शेयरों में 1433 पर्सेंट की तेजी आई है।
58% से ज्यादा बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 58.5 पर्सेंट बढ़कर 214 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, पहली तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 69 पर्सेंट बढ़कर 24.3 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 70 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11.3 पर्सेंट पहुंच गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 10.6 पर्सेंट था। कंपनी प्रमोटर्स को 1368.23 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 2 लाख तक फुली कन्वर्टिबल इक्विटी वॉरन्ट्स जारी करेगी। वॉरन्ट्स की टोटल वैल्यू का 25 पर्सेंट एप्लीकेशन के टाइम पर देना होगा। जबकि बाकी रकम का भुगतान वॉरन्ट्स के इक्विटी में कन्वर्ट होने पर करना होगा।
पांच साल में शेयरों में 1433% की तेजी
हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 1433 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2020 को 111.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2025 को 1711.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 981 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले तीन साल में हिंद रेक्टिफायर्स 861 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले एक साल में हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर 131 पर्सेंट चढ़े हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1711.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 716.65 रुपये है।