होम विदेश Operation Sindoor: तब पाकिस्तान पर बरसेंगे गोले… अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस से पीएम मोदी ने क्यों कहा था?

Operation Sindoor: तब पाकिस्तान पर बरसेंगे गोले… अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस से पीएम मोदी ने क्यों कहा था?

द्वारा

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बोलते पीएम मोदी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर किए गए ट्रंप के दावों पर कहा कि भारत से ऑपरेशन रोकने के लिए दुनिया के किसी भी देश के नेता नहीं कहा था. पीएम मोदी ने बताया कि 9 मई की रात को अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है. हमने उसका जवाब दिया था कि अगर ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा.

ट्रंप लगातार ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को सीजफायर में बदलने का क्रेडिट लेते रहे हैं, जबकि मोदी सरकार की ओर से बार बार ये कहा जाता रहा है कि सीजफायर तब किया गया था जब पाकिस्तान घुटनों पर आ गया था और वहां के DGMO ने फोन कर हमला रोकने की गुहार लगाई थी. संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से भी लगातार यही आरोप लगाया गया कि भारत ने ट्रंप के कहने पर हमले रोके थे. अब पीएम मोदी ने संसद में इसका जवाब दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत ने हमले दुनिया के किसी भी नेता के कहने पर नहीं रोके. पीएम मोदी ने बताया उनकी जेडी वेंस से बातचीत हुई थी, उन्होंने इसके बारे में भी बताया.

जेडी वेंस से क्या हुई थी पीएम मोदी की बातचीत?

पीएम मोदी ने सदन को बताया कि 9 मई की रात अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का फोन आया था. उन्होंने तीन बार फोन किया, वह घंटे भर से मुझसे बात करने का प्रयास कर रहे थे, फिर चौथी बार मैंने रिटर्न कॉल की थी. इस बातचीत के दौरान जेडी वेंस ने कहा था कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है. पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया था कि अगर अमेरिका का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. पीएम मोदी के मुताबिक उन्होंने जेडी वेंस से कहा कि हम पाकिस्तान से बड़ा हमला करके जवाब देंगे. आगे लड़ाई भी होगी, गोली का जवाब गोले से ही दिया जाएगा.

पाक के हर दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान अच्छी तरह जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है, उसे ये भी पता है कि अगर भविष्य में नौबत आई तो भारत आगे कुछ भी कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं फिर से संसद में दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्तान ने दुस्साहस की अगर कल्पना की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया