गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया अपने शेयरधारकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे सकती है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 2 फ्री शेयर बांट सकती है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 99 पर्सेंट उछल गए हैं।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांट सकती है। गॉडफ्रे फिलिप्स शेयरधारकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे सकती है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 2 फ्री शेयर बांट सकती है। सिगरेट एंड टोबैटो प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी ने 1 जनवरी 2000 से अब तक कोई बोनस शेयर नहीं दिया है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर मंगलवार को BSE में करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 8943.95 रुपये पर बंद हुए हैं।
अगले हफ्ते है कंपनी की बोर्ड बैठक
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार 4 अगस्त 2025 को बैठक है। इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। अगर बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो कंपनी 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करेगी। बोनस शेयर प्रपोजल के अलावा कंपनी का बोर्ड 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजों पर विचार और उसे मंजूरी देगा। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने मई 2014 में अपने शेयर का बंटवारा किया था। कंपनी ने उस समय 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट किया था। यानी, कंपनी ने अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा था। गॉडफ्रे फिलिप्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा।
6 महीने में 99% चढ़ गए कंपनी के शेयर
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) के शेयर पिछले 6 महीने में 99 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 29 जनवरी 2025 को 4498.55 रुपये पर थे। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 29 जुलाई 2025 को 8943.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में करीब 110 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 876 पर्सेंट चढ़ गए हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9824 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3965.05 रुपये है।