होम राजनीति Bihar Chunav : कभी नरम, कभी गरम, क्या बिहार के सियासी मौसम का पूर्वानुमान लगा रहे चिराग पासवान

Bihar Chunav : कभी नरम, कभी गरम, क्या बिहार के सियासी मौसम का पूर्वानुमान लगा रहे चिराग पासवान

द्वारा

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में चिराग पासवान का ताजा बयान चर्चा का केंद्र में है. कभी नीतीश सरकार की आलोचना तो कभी उनका समर्थन राग का यह दोहरा रुख बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल पैदा कर रह…और पढ़ें

बिहार चुनाव में नीतीश सरकार पर चिराग पासवान की दोहरी रणनीति को लेकर सियासी सवाल.

हाइलाइट्स

  • चिराग पासवान ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की ऐतिहासिक जीत तय.
  • चिराग पासवान का दोहरा रुख, CM नीतीश का समर्थन, पर कानून-व्यवस्था पर तीखा हमला.
  • लोक जनशक्ति पार्टी की रणनीति दलित वोटरों को लुभाकर सियासी आधार मजबूत करना?
पटना. बिहार की राजनीति में चिराग पासवान का रुख हमेशा से रहस्यमयी रहा है. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग ने हाल ही में दिल्ली में बयान दिया कि NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा और नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. यह बयान उनकी उस आलोचनात्मक टिप्पणी के ठीक बाद आया, जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार पर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सवाल उठाए थे. चिराग का यह ‘कभी नरम, कभी गरम’ अंदाज बिहार की सियासत को एक रहस्य भरा सियासी खेल बना रहा है. दरअसल, चिराग पासवान का यह बयान NDA की एकता को मजबूत करने का प्रयास दिखता है, लेकिन उनके हालिया बयानों और गतिविधियों से लगता है कि वे दबाव की राजनीति भी खेल रहे हैं.

दरअसल, बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान की तीखी टिप्पणियां हमेशा चर्चा में रहते हैं. वह कभी कहते हैं कि “मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं.” ऐसे में उनके तीखे बयान नीतीश सरकार को असहज कर रहे हैं. इसके थोड़े ही दिन में फिर कहते हैं कि उनका नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन है. ऐसे में चिराग पासवान यह संदेश दे रहे हैं कि वे गठबंधन के प्रति वफादार हैं. ऐसे में यह दोहरा रुख रणनीतिक तो लगता है, लेकिन सवाल भी खड़े होते हैं.

CM नीतीश को समर्थन, लेकिन आलोचना क्यों?

राजनीति के जानकार कहते हैं कि चाराग पासवान न तो NDA से अलग होना चाहते हैं और न ही अपनी पार्टी की सियासी हैसियत को कमजोर होने देना चाहते हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने NDA से अलग होकर 137 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिससे नीतीश कुमार की JDU को भारी नुकसान हुआ था. इस बार चिराग NDA के साथ हैं और उनकी पार्टी की नजर उन नौ सीटों पर है, जहां 2020 में उनके प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे. लेकिन JDU के नेताओं की इन सीटों पर दावेदारी ने गठबंधन में टेंशन पैदा किया है.

दलित वोट और चिराग की सियासी महत्वाकांक्षा

चिराग की रणनीति साफ है कि वे अपनी पार्टी का आधार बढ़ाना चाहते हैं, खासकर दलित और अति पिछड़े वोटरों के बीच जो बिहार की 19.65% आबादी का हिस्सा हैं. चिराग का बयान और उनकी आलोचनाएं एक तरह से BJP और JDU पर दबाव बनाने की रणनीति हो सकती हैं, ताकि उनकी पार्टी को ज्यादा सीटें मिलें. इसके साथ ही वे बिहार में अपनी छवि को एक युवा, आक्रामक और दलित नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश के नेतृत्व को समर्थन देकर वे गठबंधन की एकता का संदेश तो दे रहे हैं, लेकिन उनकी आलोचनाएं गहराई तक चोट कर रही हैं.

विपक्ष की नजर और बिहार का सियासी समीकरण

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, चिराग की रणनीति पर तंज कस रहे हैं. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि अगर चिराग इतने प्रभावी हैं, तो सरकार पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? JDU के साथ सीट बंटवारे को लेकर तनाव भी सामने आ रहा है, क्योंकि JDU इन सीटों पर दावा ठोक रही है. जाहिर है चिराग पासवान का यह रुख बिहार की सियासत को और रोचक बना रहा है.अब सवाल यह कि क्या उनकी रणनीति NDA को मजबूत करेगी या गठबंधन में दरार डालेगी?

नीतीश का समर्थन और सरकार की आलोचना!

जानकार कहते हैं कि चिराग पासवान के बयान बिहार में NDA की एकता और नीतीश के नेतृत्व पर केंद्रित हैं, लेकिन उनकी आलोचनाएं सियासी दबाव की रणनीति बताती हैं. दरअसल LJP दलित और अति पिछड़े वोटरों को लुभाने की कोशिश में है. चिराग पासवान का दोहरा रुख-नीतीश का समर्थन और सरकार की आलोचना, गठबंधन में तनाव पैदा कर रहा है. उनकी नजर भविष्य के सियासी कद पर है, और फिलहाल एनडीए में बने रहने की भी. ऐसे में सवाल यह कि क्या यह रणनीति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में में क्या खेल करेगी?

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

कभी नरम,कभी गरम, क्या बिहार के सियासी मौसम का पूर्वानुमान लगा रहे चिराग पासवान

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया