केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में जानकारी दी है कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकी मार दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन महादेव के दौरान भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीनों आतंकियों को मार गिराया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में जानकारी दी है कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकी मार दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन महादेव के दौरान भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। अमित शाह ने बताया कि तीनों आतंकी सुलेमान अफगान और जिबरान को कल के अभियान के दौरान मारा गया। अमित शाह ने बताया कि जिन लोगों ने इन आतंकियों को खाना सप्लाई किया था, उन्हें पहले से हिरासत में रखा गया था। इन आतंकियों की बॉडी श्रीनगर लाए जाने के बाद हिरासत में रखे गए लोगों ने यह पुष्टि की है कि यही आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे।
लश्कर के आतंकी थे तीनों
अमित शाह ने सदन में चर्चा करते हुए बताया कि सुलेमान उर्फ फैजल और अफगान लश्कर-ए-तैयबा का एक कैटेगरी का कमांडर था। इसके अलावा जिबरान भी एक कैटेगरी का आतंकी था। उन्होंने कहा कि इस तरह बैसरन घाटी में मासूमों को मारने वाले तीनों आतंकियों को खत्म कर दिया गया। इसके बाद गृहमंत्री ने यह भी बताया कि तीनों आतंकियों की पहचान किस तरह से की गई। अमित शाह ने बताया कि एनआईए ने इन आतंकियों को पनाह देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर रखा था। इसके अलावा इन्हें खाना देने वालों को भी हिरासत में रखा गया था।
जांच के बाद हुई पुष्टि
शाह ने बताया कि तीनों आतंकियों की लाश श्रीनगर पहुंचने के बाद इन सभी ने उनकी पहचान की। इसके अलावा हमने आतंकी हमले की एफएसएल रिपोर्ट भी तैयार करा रखी थी। आतंकियों के मारे जाने के बाद उनकी राइफल से निकले खोखे इस एफएसएल रिपोर्ट से मैच करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि चंडीगढ़ में हुई जांच के बाद हो चुकी है।
आगे कोई हिम्मत नहीं करेगा
आगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से ऐसा सबक सिखाया गया है कि लंबे समय तक कोई ऐसी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत नहीं करेगा। शाह ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तानी थे, मैं चिदंबरम से कहना चाहता हूं कि हमारे पास सबूत है कि तीनों पाकिस्तानी थे? उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने अपने बयान से पाकिस्तान को क्लीन चिट दी, पाकिस्तान को बचाने का षड्यंत्र देश देख रहा है। अमित शाह ने आगे कहा कि सिंधू जल संधि कांग्रेस सरकार का ‘ब्लंडर’ था, मोदी सरकार ने इसे स्थगित किया।