Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल में 4 छात्राओं को देर से पहुंचने पर 200 बार उठक-बैठक करवाया गया, जिसके बाद सभी छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. वहां छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सभी को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया. यह पूरा मामला कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का है.
5 मिनट देर से स्कूल पहुंची थी छात्राएं
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि चारों छात्राएं 5 मिनट देर से स्कूल पहुंची थी. देर से आने पर शिक्षक ने चारों को 200 बार उठक-बैठक करने की सजा दी. उठक-बैठक करने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी. पहले छात्राओं ने उल्टी किया और फिर बेहोश हो गयी. चारों 12वीं की छात्राएं हैं, इनमें प्रियंका महतो, अष्टमी महतो, दयावती प्रमाणिक और पूर्णिमा महतो शामिल हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बाहर का खाना खाने से बिगड़ी तबीयत- प्रिंसिपल
स्कूल की प्रिंसिपल रजनी मुर्मू भी छात्राओं का हालचाल जानने अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान प्रिंसिपल ने कहा कि बाहर का खाना खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. इधर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वह इस घटना की जांच करेंगे. जांच में अगर कोई शिक्षक और स्कूल प्रबंधन दोषी पाये गये, तो उन पर उचित कार्रवाई होगी.
दो छात्राओं ने रखा था व्रत- विधायक
मामले की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि दो छात्राओं ने सोमवार का व्रत रखा था. हालांकि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है. उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को छात्राओं का खास ख्याल रखने के निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें
Deoghar Accident: मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये मुआवजा, घायलों को 20 हजार और मुफ्त इलाज का ऐलान
Crime News: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, लैला-मजनू को उम्रकैद की सजा
कल्याण विभाग के क्लर्क ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में मिला शव