होम विदेश फ्लाइट में अभय नायक ने लगाया था अल्लाहू अकबर का नारा, दी थी बम ब्लास्ट की धमकी

फ्लाइट में अभय नायक ने लगाया था अल्लाहू अकबर का नारा, दी थी बम ब्लास्ट की धमकी

द्वारा

ईजीजेट की फ्लाइट में हंगामा करने वाला अभय नायक

ईजीजेट के विमान में उड़ान के दौरान बम विस्फोट की धमकी और अल्लाहू अकबर चिल्लाने वाले शख्स की पहचान हो गई है. उसका नाम अभय नायक है. उसने उड़ान के दौरान ‘अल्लाहू अकबर’, ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ और ‘ट्रंप मुर्दाबाद’ के नारे लगाए थे. लंदन से ग्लासगो जा रहे ईजीजेट के विमान की इस उपद्रवी यात्री के चलते हवा में अलार्म बजाने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

अभय नायक नाम के इस शख्स ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर बम विस्फोट की धमकी और नारे लगाए. अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया. यह मामला अब ब्रिटेन में कानूनी कार्यवाही के अधीन है.

दरअसल, 27 जुलाई को सुबह लगभग 8 बजे लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो जाने वाली ईजीजेट की एक फ्लाइट में अचानक शोर मच गया. विमान में सवार यात्री अभय नायक ने फ्लाइट के टॉयलेट से बाहर निकलते ही धमकियां और नारे लगाने शुरू कर दिए. लोगों का कहना है कि उसने चिल्ला कर कहा कि मैं विमान पर बम गिरा दूंगा और फिर अमेरिका मुर्दाबाद, ट्रंप मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए. इस अचानक बवाल से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. एक यात्री ने नायक को तुरंत जमीन पर गिरा दिया. फ्लाइट क्रू ने अन्य यात्रियों की मदद से स्थिति को संभाला.

पायलट ने कराई सुरक्षित लैंडिंग

पायलट ने तुरंत कार्रवाई की और फ्लाइट को सुरक्षित रूप से ग्लासगो की ओर मोड़ा और उसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई. पुलिस और सुरक्षा दल जमीन पर इंतजार कर रहे थे. नायक को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8 बजकर 20 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि फ्लाइट में या नायक के पास कोई विस्फोटक नहीं मिला. यात्रियों और क्रू को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा. नायक ने अकेले ही यह कार्रवाई की. सुरक्षा जांच के बाद फ्लाइट का सामान्य संचालन फिर से शुरू हो गया.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया