होम बिज़नेस today 3 companies ipo going to open 4 will closed GMP crossed 200 rupee आज से खुल रहे हैं 3 कंपनियों के IPO, 4 की क्लोजिंग भी, एक का GMP ₹200 के पार, Business Hindi News

today 3 companies ipo going to open 4 will closed GMP crossed 200 rupee आज से खुल रहे हैं 3 कंपनियों के IPO, 4 की क्लोजिंग भी, एक का GMP ₹200 के पार, Business Hindi News

द्वारा

IPO News Updates: शेयर बाजार में आज यानी 19 जुलाई को 2 मेनबोर्ड आईपीओ खुल रहे हैं। वहीं, एक एसएमई कंपनी का आईपीओ भी दांव लगाने के लिए ओपन हो जाएगा। इसके अलावा 4 कंपनियों के आईपीओ पर आज दांव लगाने का आखिरी मौका है।

IPO News Updates: शेयर बाजार में आज यानी 19 जुलाई को 2 मेनबोर्ड आईपीओ खुल रहे हैं। वहीं, एक एसएमई कंपनी का आईपीओ भी दांव लगाने के लिए ओपन हो जाएगा। इसके अलावा 4 कंपनियों के आईपीओ पर आज दांव लगाने का आखिरी मौका है।

1- लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (Laxmi India Finance IPO)

इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 254.26 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.05 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 56 लाख शेयर जारी करेदी। कंपनी का आईपीओ 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुला रहेगा।

इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 150 रुपये से 158 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 94 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,100 रुपये का दांव लगाना होगा।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ महज 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, 27 जुलाई को कंपनी का जीएमपी 13 रुपये प्रति शेयर था।

ये भी पढ़ें:कमजोर बाजार में इस सस्ते IPO की धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

2- आदित्य इंफोटेक आईपीओ (Aditya Infotech IPO)

कंपनी के आईपीओ का साइज 1300 करोड़ रुपये का है। कंपनी 74 लाख फेश शेयर और 1.19 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। यह आईपीओ भी 29 जुलाई से 31 जुलाई तक ओपन रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 640 रुपये से 675 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्राइस बैंड तय किया है। कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 60 रुपये की छूट है। बता दें, आईपीओ का लॉट साइज 22 शेयरों है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14850 रुपये का दांव लगाना होगा।

ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की स्थिति शानदार बनी हुई है। आज मंगलवार को इस आईपीओ का जीएमपी 225 रुपये प्रति शेयर था।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट 11% बढ़ा, एक्सपर्ट ने दी है BUY रेटिंग

3- Kaytex Fabrics IPO

एसएमई सेगमेंट में यह आईपीओ ओपन रहा है। कंपनी ने 171 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी की तरफ से 800 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1600 शेयरों पर दांव लगाना होगा।

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आज आईपीओ 32 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

आज बंद हो रहे आईपीओ?

मेनबोर्ड में शांति गोल्ड इंटरेनशल आईपीओ (Shanti Gold International IPO) आज बंद हो रहा है। पहले 2 दिन में आईपीओ को करीब 5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला चुका है। एसएमई सेगमेंट में Sellowrap Industries IPO, श्री रेफ्रीजरेशन्स, Patel Chem Specialities IPO बंद हो रहा है। इन आईपीओ का जीएमपी आज क्रमशः 18 रुपये, 90 रुपये और 40 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, शांति गोल्ड इंटरनेशनल का जीएमपी 37.5 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया