होम राजनीति IAS मनोज कुमार सिंह को नहीं मिलेगा सेवा विस्तार! 15 दिन पहले गई थी चिट्ठी, अब तक नहीं आया जवाब

IAS मनोज कुमार सिंह को नहीं मिलेगा सेवा विस्तार! 15 दिन पहले गई थी चिट्ठी, अब तक नहीं आया जवाब

द्वारा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार मिलने की संभावनाएं अब कम होती दिख रही हैं. उनका कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है. सूत्रों की माने तो प्रदेश सरकार ने उन्हें विस्तार देने के लिए करीब पंद्रह दिन पहले केंद्र सरकार को पत्र भेजा था, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है. ऐसे में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति तय मानी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव पद की रेस में फिलहाल तीन वरिष्ठ आईएएस अफसरों के नाम सामने हैं. इनमें सबसे वरिष्ठ एसपी गोयल हैं, जो 1989 बैच के आईएएस और इस वक्त मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव हैं. अगर गोयल को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिलती है तो वे जनवरी 2027 तक इस पद पर बने रह सकते हैं.

UP: डिंपल यादव के अपमान पर भड़कीं मंत्री बेबी रानी मौर्य, ‘मौलाना की सोच तालिबानी’ अखिलेश यादव को भी घेरा

वहीं एसपी गोयल के बाद दूसरे नंबर पर देवेश चतुर्वेदी का नाम हैं और ये भी1989 बैच के ही हैं लेकिन वो इस वक्त केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं. देवेश चतुर्वेदी के रिटायरमेंट की बात करें तो वो फरवरी 2026 में रिटायर होंगे, ऐसे में उनका कार्यकाल सिर्फ सात महीने का ही रह जाएगा.

दीपक कुमार को 15 महीने तक सेवा देने का मौका !
इसके अलावा मुख्य सचिव पद के संभावित दावेदारों में तीसरा नाम दीपक कुमार का है जो 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे इस वक्त कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव वित्त के पद पर तैनात हैं. दीपक कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है. दीपक कुमार का कार्यकाल अगली साल अक्टूबर 2026 तक रहेगा यानी उन्हें लगभग 15 महीने तक सेवा देने का मौका मिल सकता है.

सियासी गलियारों में इस बात को लेकर हलचल है कि मनोज कुमार सिंह से पहले मुख्य सचिव रहे दुर्गा शंकर मिश्र को सेवानिवृत्ति के बाद ढाई साल का सेवा विस्तार दिया गया था तो क्या इतिहास दोहराया जाएगा या फिर नए चेहरे को जिम्मेदारी मिलेगी.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया