होम विदेश चीन में पापा बनने के लिए 30 दिन तक की छुट्टी, खाते में इतने रुपये डालेगी सरकार

चीन में पापा बनने के लिए 30 दिन तक की छुट्टी, खाते में इतने रुपये डालेगी सरकार

द्वारा

चीन में जन्म दर बढ़ाने को लेकर नया फैसला (Photo- Getty)

चीन की सरकार अपने जन्म दर को ठीक करने के लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है. सरकार ने अब बच्चे जन्म देने पर पिता को 1 लाख 30 हजार रुपए सब्सिडी के तौर पर देने का फैसला किया है. सरकार ने कहा है कि यह सब्सिडी उन बच्चों के लिए भी दिया जाएगा, जिनकी उम्र 3 साल से कम है.

चीन सरकार का मानना है कि ऐसा करने से बर्थ रेट में बढ़ोतरी हो सकती है. चीन में प्रजनन दर 1.09 का है. सरकार की कोशिश इसे 3 तक ले जाने की है.

सब्सिडी का फॉर्मूला क्या है?

बीजिंग में घोषित इस फॉर्मूले के मुताबिक जन्म होते ही बच्चों के लिए 500 डॉलर तो वहीं पैरेंट्स को 1000 डॉलर देने का प्रावधान है. यानी एक बच्चा के जन्म लेते ही परिवार को 1500 डॉलर मिलेंगे. यह रुपए में कुल 1 लाख 30 हजार के करीब है. सरकार ने सब्सिडी में उन बच्चों को भी जोड़ने का फैसला किया है, जो 3 साल पहले जन्म ले चुका है.

सरकार का कहना है कि इस सब्सिडी को पाने के लिए कोई भी चीनी नागरिक आवेदन कर सकता है. सरकार सीधे खाते में रुपए ट्रांसफर करेगी. चीन में महंगाई को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है.

चीन की सरकार ने सब्सिडी देने का यह फैसला एक शोध रिपोर्ट के आधार पर किया है. दरअसल, फुडान विश्वविद्यालय और हांगकांग विश्वविद्यालय (एचकेयू) के शोधकर्ताओं ने जून 2025 में एक शोध रिपोर्ट तैयार की. इसमें कहा गया कि पिता को सब्सिडी देने से जन्म दर में बढ़ोतरी हो सकती है.

छुट्टी देने का भी फैसला

चीन के 14 प्रांत अलग-अलग तरीके से जन्म दर बढ़ाने को लेकर फैसला ले रहा है. सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर सिचुआन प्रांत में बच्चे पैदा करने के लिए 25 दिन की छुट्टी का प्रावधान है. यह छुट्टी पिता को दी जाएगी और यह पेड लीव के तहत मिलेगी. यानी एक भी पैसा नहीं कटेगा.

इसी तरह शेडोंग में 18 दिन तो शांक्सी और गांसू जैसे प्रांतों में 30 दिन की छुट्टी का प्रावधान है. पहले 3 दिन की ही छुट्टी देने का प्रावधान था. कहा जा रहा है कि प्रांत स्तर पर यह प्रयोग सफल होता है, तो इसे पूरे केंद्र स्तर पर लागू किया जा सकता है. केंद्र स्तर पर 3 दिन क छुट्टी का प्रावधान है.

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया