होम बिज़नेस Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd announced bonus share and stock split 6800% से अधिक का रिटर्न, अब कंपनी दे रही 1 पर 1 शेयर बोनस, 10 टुकड़ों में होगा स्टॉक स्प्लिट, Business Hindi News

Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd announced bonus share and stock split 6800% से अधिक का रिटर्न, अब कंपनी दे रही 1 पर 1 शेयर बोनस, 10 टुकड़ों में होगा स्टॉक स्प्लिट, Business Hindi News

द्वारा

Bonus Share: सोमवार को नर्मदा मैकप्लास्ट डिप इरिगेशन सिस्टम (Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd) ने बोनस शेयर और स्टॉक का स्प्लिट का ऐलान किया था। यह मल्टीबैगर स्टॉक पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है।

Bonus Share: सोमवार को नर्मदा मैकप्लास्ट डिप इरिगेशन सिस्टम (Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd) ने बोनस शेयर और स्टॉक का स्प्लिट का ऐलान किया था। यह मल्टीबैगर स्टॉक पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। बता दें, 2025 में ही इस कंपनी के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है।

ये भी पढ़ें:आज से खुल रहे हैं 3 कंपनियों के IPO, एक का GMP ₹200 के पार

1 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही है कंपनी

Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा।

कंपनी ने बोनस इश्यू के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में नर्मदा मैकप्लास्ट डिप इरिगेशन सिस्टम के शेयरों का भाव 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 210.85 रुपये के लेवल पर था। बीते एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट 11% बढ़ा, एक्सपर्ट ने दी है BUY रेटिंग

नर्मदा मैकप्लास्ट डिप इरिगेशन सिस्टम के शेयरों को 2025 की शुरुआत में खरीदने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 107 प्रतिशत का लाभ हो चुका है। जिसकी वजह से उनका पैसा दोगुना हो चुका है। बता दें, 1 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 844 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

3 साल में मल्टीबैगर स्टॉक ने 3000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में कंपनी के 6813 प्रतिशत शेयरों का भाव बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

एक टिप्पणी छोड़ें

संस्कृति, राजनीति और गाँवो की

सच्ची आवाज़

© कॉपीराइट 2025 – सभी अधिकार सुरक्षित। डिजाइन और मगध संदेश द्वारा विकसित किया गया